1895 लोगों को लगी कोरोना से बचाव की वैक्सीन

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और ऐसे में खतरा बढ़ रहा है। सरकार की ओर से अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष कम ही लोग पहुंच रहे हैं। टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को 1895 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। लक्ष्य सापेक्ष 28.71 फीसद ही टीकाकरण हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:38 PM (IST)
1895 लोगों को लगी कोरोना से बचाव की वैक्सीन
1895 लोगों को लगी कोरोना से बचाव की वैक्सीन

जेएनएन, शामली। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और ऐसे में खतरा बढ़ रहा है। सरकार की ओर से अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष कम ही लोग पहुंच रहे हैं। टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को 1895 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। लक्ष्य सापेक्ष 28.71 फीसद ही टीकाकरण हुआ।

जिले में जिला अस्पताल, रेलवे अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर 46 केंद्र बनाए गए हैं। एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था। 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है और अवकाश के दिनों में भी वैक्सीन लग रही है। लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का भरसक प्रयास भी हो रहा है। कभी-कभी ही लक्ष्य के सापेक्ष थोड़ा ठीक टीकाकरण हुआ है। प्रतिदिन 6600 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा जा रहा है। रविवार को 25.87, सोमवार को 41.89 फीसद टीकाकरण ही हुआ। जिला प्रतिरक्षण डा. राजकुमार सागर ने बताया कि मंगलवार को 1533 लोगों ने पहली और 362 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। केंद्रों पर ही पंजीकरण भी सुविधा है और लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

----

29682 लोगों लग चुकी पहली डोज

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि अब तक 29682 लोगों को पहली और 9857 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। टीका उत्सव 11 अप्रैल से शुरू हुआ और तीन दिन में 6368 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

----

कोविड टीकाकरण आज भी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि डा. बीआर आंबेडकर जंयती का बुधवार को अवकाश है। ऐसे में बच्चों व महिलाओं का सामान्य टीकाकरण बुधवार को नहीं होगा और गुरुवार-शुक्रवार को सत्र आयोजित किए जाएंगे। लेकिन कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी