17 कोरोना संक्रमित, सक्रिय मरीज 208

शामली जेएनएन जिले में शुक्रवार को 17 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 3237 पहुंच गई है। 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मरीज 208 हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:52 PM (IST)
17 कोरोना संक्रमित, सक्रिय मरीज 208
17 कोरोना संक्रमित, सक्रिय मरीज 208

शामली, जेएनएन : जिले में शुक्रवार को 17 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 3237 पहुंच गई है। 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मरीज 208 हैं। शामली शहर में नौकुआं रोड निवासी 29 वर्षीय युवक, दयानंदनगर निवासी 14 वर्षीय किशोर, 40 वर्षीय महिला, मंडीमार्श गंज निवासी नौ वर्षीय बच्चे, बुढ़ाना रोड निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, शिव विहार निवासी 26 वर्षीय युवक, शिव कालोनी निवासी 12 वर्षीय बच्चे, सिचाई विभाग कालोनी निवासी आठ वर्षीय बच्ची, जाट कालोनी निवासी 14 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बनत निवासी 55 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, पीएनबी शाखा कंडेला से 29 वर्षीय युवक, सीएचसी थानाभवन से 20 वर्षीय युवक, मालेंडी निवासी 35 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में अब तक 3001 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए सभी बचाव के लिए सावधानी बरतें। मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का भी पालन करें।

मरीजों को लगाई एंटी रैबीज वैक्सीन

शामली, कैराना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुत्ते आदि जानवरों के काटने से घायल मरीजों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सुबह ही सीएचसी पर मरीजों का आवागमन जारी हो गया था। चिकित्सकों ने मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मरीजों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई। इसलिए सभी बचाव के लिए सावधानी बरतें। मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का भी पालन करते हुए अपना बचाव करने की सलाह दी और तरीके बताए।

chat bot
आपका साथी