लॉकडाउन-4: 13 पॉजिटिव मिले, दस हुए स्वस्थ

लॉकडाउन-4 में जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं और अच्छी बात ये है कि दस संक्रमित ठीक हुए। दो मोहल्ले हॉट स्पॉट से मुक्त हुए और तीन नए हॉट स्पॉट बढ़े हैं। बता दें कि जिले में कुल 37 मामले कोरोना के हो गए हैं। इनमें से 28 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव नौ हैं और सभी लॉकडाउन-4 में आए हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:07 AM (IST)
लॉकडाउन-4: 13 पॉजिटिव मिले, दस हुए स्वस्थ
लॉकडाउन-4: 13 पॉजिटिव मिले, दस हुए स्वस्थ

शामली, जेएनएन। लॉकडाउन-4 में जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं और अच्छी बात ये है कि दस संक्रमित ठीक हुए। दो मोहल्ले हॉट स्पॉट से मुक्त हुए और तीन नए हॉट स्पॉट बढ़े हैं। बता दें कि जिले में कुल 37 मामले कोरोना के हो गए हैं। इनमें से 28 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव नौ हैं और सभी लॉकडाउन-4 में आए हुए हैं।

जिले में 24 मार्च को पहला कोरोना का केस आया था और इसी दिन राज्य सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया था। तब्लीगी जमाती काफी संख्या में शामली जिले में भी मिले थे और जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े। लॉकडाउन-एक 14 अप्रैल तक था और तब तक 17 मामले सामने हो चुके थे। 15 अप्रैल से दूसरा पार्ट शुरू हो गया और 17 अप्रैल को एक और संक्रमित मिला। इसके बाद से कोई नया मामला नहीं आया है। एक मई को जिला कोरोना मुक्त घोषित हो गया, क्योंकि सभी संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया था। साथ ही जिला रेड जाने से बाहर आकर ऑरेंज जोन में आ गया था। चार मई से लॉकडाउन-3 शुरू हुआ और इसी दिन दो आढ़ती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 17 मई तक कुल केस 24 हो गए थे। 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू और अंतिम दिन यानी 31 मई तक नए 13 मामले सामने आए और कुल मामलों की संख्या 37 हो गई।

chat bot
आपका साथी