मेगा कैंप में 11747 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

शामली जेएनएन। जिले में सोमवार को कोरोनारोधी टीकाकरण का मेगा कैंप हुआ। जिसमें 11747 ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:29 PM (IST)
मेगा कैंप में 11747 लोगों   को लगा कोरोनारोधी टीका
मेगा कैंप में 11747 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

शामली, जेएनएन। जिले में सोमवार को कोरोनारोधी टीकाकरण का मेगा कैंप हुआ। जिसमें 11747 लोगों को टीका लगा है। हालांकि केंद्रों पर भीड़ नहीं रही। बारिश भी एक कारण रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लक्ष्य के सापेक्ष कम ही टीकाकरण हो रहा है। मेगा कैंप में लक्ष्य के सापेक्ष 35.49 फीसद टीकाकरण हुआ।

मेगा कैंप के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 83 केंद्र बनाए थे और 33100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक भी किया गया था। पिछले दिनों डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में अंतरविभागीय बैठक हुई थी, जिसमें मदरसों के मोहतमीम भी शामिल हुए थे। मेगा कैंप में 5504 ने पहली और 6243 ने दूसरी डोज लगवाई। ब्लाकवार नोडल बनाए गए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रों का निरीक्षण भी करते रहे।

सीएचसी ऊन और झिझाना में ही लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ और अन्य सभी केंद्रों पर लक्ष्य से कम ही लोगों को टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि सत्यापन कार्यो में शिक्षकों की ड्यूटी रही और पुलिसकर्मी भी केंद्रों पर गश्त करते रहे। हालांकि भीड़ नहीं थी तो कहीं कोई दिक्कत नहीं आई। मेगा कैंप में लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण में जिले का प्रदेश में 29 वां स्थान है, लेकिन मंडल में पहला स्थान है। मंडल में दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर और तीसरे नंबर पर सहारनपुर है। अब तक 744574 लोगों को टीका लगा है। 571193 को पहली और 173381 को दूसरी डोज लगी है।

chat bot
आपका साथी