जिले में 10839 ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

जिले में कोरोनारोधी वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ी है। बुधवार को 10839 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कांधला-थानाभवन ब्लाक के 20 गांवों के साथ ही 43 अन्य केंद्रों पर भी टीकाकरण हुआ। अधिकांश जगहों पर लोगों की भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:29 PM (IST)
जिले में 10839 ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन
जिले में 10839 ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

शामली, जागरण टीम। जिले में कोरोनारोधी वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ी है। बुधवार को 10839 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कांधला-थानाभवन ब्लाक के 20 गांवों के साथ ही 43 अन्य केंद्रों पर भी टीकाकरण हुआ। अधिकांश जगहों पर लोगों की भीड़ रही।

विशेष अभियान के तहत कांधला ब्लाक के गांव नाला, इस्लामपुर घसौली, चढ़ाव, डुढार, खेड़ाकुर्तान, असदपुर जिड़ाना, अंबेहटा, बामनौली, इस्सोपुर टील, पोखरपुर, बसींकला, डुंडुखेड़ा, गढ़ी रामकौर में कुल 2448 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। थानाभवन ब्लाक के गांव अंबेहटा, अहदमपुर, गौसगढ़, नागल, उमरपुर, अलीपुरा, चंदेनामाल, दभेड़ी, दखोड़ी गांव में 1460 लोगों को टीका लगा। विशेष अभियान में मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा है। वहीं, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 21 बूथ रहे और लक्ष्य 4710 के टीकाकरण का था। 4368 लोगों को टीका लगा और लक्ष्य के सापेक्ष 92.74 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 वर्ष आयु से अधिक के लोगों के लिए 22 बूथ रहे और लक्ष्य 3350 लोगों को वैक्सीन लगाने का था। इसके सापेक्ष 2221 का टीकाकरण हुआ। 1964 लोगों ने पहली और 257 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि विशेष अभियान के तहत दो कलस्टर बनाकर टीकाकरण हो रहा है। हर कलस्टर में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स की दो-दो टीम बनी हैं, जिससे किसी को वैक्सीन लगने पर दिक्कत हो तो उपचार दिया जा सके। टीकाकरण की गति बढ़ रही है। काफी केंद्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत या अधिक भी टीकाकरण हो रहा है। स्कूल में लगा कैंप

शामली : सिल्वर बेल्स स्कूल में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए समाजसेवी अजय संगल की स्मृति में टीकाकरण कैंप लगा। करीब 250 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस दौरान निशीकांत संगल, अनिल उपाध्याय, सलमान अहमद, मनीष नामदेव, सुनील उपाध्याय, संदीप नामदेव, महेश गोयल, प्रवीण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी