रेमडेसिविर के 100 इंजेक्शन मिले

जिले को रेमडेसिविर के 100 इंजेक्शन मिले हैं। इन्हें बागपत से शामली लाया जा रहा है। हालांकि पहले 150 इंजेक्शन की उपलब्ध कराने की बात कही जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने 200 इंजेक्शन की डिमांड भेजी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:52 PM (IST)
रेमडेसिविर के 100 इंजेक्शन मिले
रेमडेसिविर के 100 इंजेक्शन मिले

शामली, जागरण टीम। जिले को रेमडेसिविर के 100 इंजेक्शन मिले हैं। इन्हें बागपत से शामली लाया जा रहा है। हालांकि पहले 150 इंजेक्शन की उपलब्ध कराने की बात कही जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने 200 इंजेक्शन की डिमांड भेजी थी।

रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना के गंभीर हालत वाले मरीजों को दिया जाता है। यह इबोला वायरस के लिए तैयार किया गया था, लेकिन कोरोना पर भी इसका प्रभाव देखा गया है।

रेमडेसिविर की पिछले कई दिनों से जिले में उपलब्धता नहीं थी। एक व्यक्ति को पांच दिन में छह इंजेक्शन लगते हैं। ऐसे में उपलब्धता के हिसाब से उक्त इंजेक्शन सिर्फ 16 मरीजों के लिए ही पर्याप्त होंगे।

सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि शामली के लिए 100 इंजेक्शन मिले हैं, जिन्हें बागपत से मंगाया जा रहा है। देर शाम तक आ जाएंगे। उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और इंजेक्शन मिल सकते हैं। वहीं, औषधि निरीक्षक संदीप कुमार का कहना है कि शामली में किसी मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर नहीं है। सीधे इस इंजेक्शन की आपूर्ति अस्पतालों को ही हो रही है। बढ़ाई जाएगी आक्सीजन की उपलब्धता

सीएमओ ने बताया कि कोविड चिकित्सालय में 200 बेड तैयार हैं। 150 बेड और बढ़ाने की तैयारी है। साथ ही आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। वर्तमान में 74 जंबो, 132 छोटे सिलेंडर और 21 आक्सीजन कंसंट्रेटर हैं। वहीं, जिला संयुक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सफल कुमार ने बताया कि फिलहाल 46 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 16 मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी