कार की टक्कर से युवक की मौत

मंदिर से घर लौट रहे युवक के तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:11 AM (IST)
कार की टक्कर से युवक की मौत
कार की टक्कर से युवक की मौत

- मंदिर से घर लौटते समय हुआ हादसा, चालक कार लेकर हुआ फरार

- पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

- वहीं, सिंधौली में सड़क हादसे में पिता समेत तीन घायल

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर: मंदिर से घर लौट रहे युवक के तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

थाना पुवायां क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी राधेश्याम के 27 वर्षीय बेटे दिलीप कुमार रविवार सुबह गांव के बाहर मंदिर पर पूजा करने गए थे। वहां से घर लौटते समय पुवायां रोड पर पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के चाचा कुनाल ने बताया कि चालक कार लेकर फरार हो गया। घायल दिलीप को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह मजदूरी करता था। दिलीप की मां रानी, छोटे भाई प्रदीप, रंजीत और संदीप व बहन पूजा और रुचि हादसे से सदमे में हैं।

-------------

सड़क हादसे में किशोर समेत तीन घायल

थाना पुवायां क्षेत्र के गांव डूडा मुकीमपुर निवासी कमलेश के 15 वर्षीय बेटे शिवा का कान बह रहा था। रविवार दोपहर वह अपने बड़े बेटे सूरज के साथ बाइक से शिवा को दिखाने के लिए शहर आ रहे थे। बाइक सूरज चला रहा था, जबकि शिवा बीच में और कमलेश पीछे बैठे हुए थे। सिधौली के पास पीछे से कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें शिवा वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूरज और कमलेश के भी चोट लगी। शिवा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी