शाहजहांपुर में सीएचसी पर एक्सरे बंद, मेडिकल कालेज में बढ़ी दिक्कत

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का दावा किया जा रहा हो। लेकिन सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। तिलहर पुवायां समेत ज्यादातर सीएचसी पर एक्सरे न होने से मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज या फिर प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 01:30 AM (IST)
शाहजहांपुर में सीएचसी पर एक्सरे बंद, मेडिकल कालेज में बढ़ी दिक्कत
शाहजहांपुर में सीएचसी पर एक्सरे बंद, मेडिकल कालेज में बढ़ी दिक्कत

शाहजहांपुर, जेएनएन : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का दावा किया जा रहा हो। लेकिन, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। तिलहर, पुवायां समेत ज्यादातर सीएचसी पर एक्सरे न होने से मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज या फिर प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ रहा है। इससे राजकीय मेडिकल कालेज इन दिनों 150 से अधिक एक्सरे हर दिन हो रही है। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में संख्या 400 से अधिक तक पहुंच रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य पर एक्सरे की सुविधा दी थी। लेकिन, यहां जिस कंपनी से एक्सरे फिल्म का एग्रीमेंट था उसने अब काम करना बंद कर दिया। इससे अब सीएचसी पर एक्सरे नहीं हो पाते है। वहीं, राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों को एक्सरे के लिए प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में यहां 100 के करीब हर दिन एक्सरे सिर्फ भर्ती मरीजों के होते है। जबकि 40 फीसद यानी 40 से 50 एक्सरे बाहरी भी करने पड़ रहे है।

------

इनकी सुनें

फोटो : 24एसएचएन 4

एक्सरे रिपोर्ट को चार घंटे से बैठे है। लेकिन भीड़ अधिक होने से नहीं मिल पा रही है।

निशा देवी, कांट फोटो : 24एसएचएन 5

एक्सरा कराने को सुबह राजकीय मेडिकल कालेज आ गए थे। छह घंटे बाद भी नहीं हो सका है।

अफसार हुसैन, जलालनगर फोटो : 24एसएचएन 6

पांच दिन से मेडिकल कालेज में एक्सरा कराने आ रहे है। लेकिन भीड़ होने से वापस जाना पड़ता है।

ओमवीर मिर्जापुर फोटो : 24एसएचएन 7

मारपीट में चार दिन पहले घायल हो गए थे। लेकिन एक्सरा अभी तक नहीं हो सका है।

जोधा सिंह, कलान

---------

एक्सरे फिल्म के लिए शासन स्तर से दूसरी कंपनी को टेंडर दिया जाएगा। प्रयास है कि जल्द यह समस्या दूर हो जाए।

डा. एसपी गौतम, सीएमओ

chat bot
आपका साथी