पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधेरोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:37 PM (IST)
पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जेएनएन, शाहजहांपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधेरोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस समेत सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक संगठनों की ओर से भी पौधारोपण किया गया। प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में पौधारोपित किया। डीएम व एसपी ने भी हरियाली बचाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। प्रभारी जिला जज देवेंद्र सिंह द्वितीय ने कहा कि कहा पेड़-पौधे कम होने से मानव शरीर व स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। इस मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय, अपर सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओम वीर सिंह द्वितीय, एसीजेएम प्रथम परविदर कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन आभा पाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

वहीं, डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डॉ. एस चिनप्पा ने पुवायां रोड स्थित गांधी उपवन में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान डीएफओ आदर्श कुमार, एमएन सिंह आदि मौजूद रहे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्काउट गाइड की शिक्षिकाओं ने पौधे लगाए। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने पौधेरोपित किए।

जेसीआइ ने लगाए जामुन के पौधे

जेसीआइ की ओर से रेती रोड स्थित रंग फैक्ट्री में 100 जामुन के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर अभियान के संयोजक अभिनव ओमर, संस्था अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सचिव नितेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, रितेश खंडेलवाल, विनम्र अग्रवाल, आशीष भारद्वाज आदि रहे।

रेल कर्मियों ने भी लिया संकल्प

रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, सीएमआइ मनोज सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शिवदयाल मीणा, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, भरत सिंह विष्ट आदि ने पौधेरोपित किए। रेलवे कालोनी परिसर में कार्यक्रम हुआ।

chat bot
आपका साथी