रामगंगा पर आज से शुरू होगा पैंटून पुल बनाने का काम

रामगंगा पर पैंटून पुल बनवाने की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को यहां लोक निर्माण विभाग की टीम काम शुरू कर देगी। पुल के लिए पीपे व अन्य जरूरी सामान मंगवाया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:13 PM (IST)
रामगंगा पर आज से शुरू होगा पैंटून पुल बनाने का काम
रामगंगा पर आज से शुरू होगा पैंटून पुल बनाने का काम

जेएनएन, शाहजहांपुर : रामगंगा पर पैंटून पुल बनवाने की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को यहां लोक निर्माण विभाग की टीम काम शुरू कर देगी। पुल के लिए पीपे व अन्य जरूरी सामान मंगवाया जा रहा है। सोमवार को रामगंगा पर बना कोलाघाट पुल ढह गया था, जिसके बाद जलालाबाद व कलान तहसील का संपर्क टूट गया है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रामगंगा में नाव डलवाने के साथ ही पैंटून पुल बनवाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को पुल निर्माण के लिए तैयारियां की गईं। 25 पीपों वाला यह पुल 70 लाख की लागत से बनेगा। डीएम ने इस कार्य को प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में यहां बने पैंटून पुल के पीपे लोक निर्माण विभाग ने प्रयोग में न होने के कारण खुदागंज, निगोही, हरदोई भेज दिए थे। अब पैंटून पुल के लिए इन पीपों को खुदागंज के कठपुरा, निगोही के भुंडी घाट व हरदोई से पीपों को मंगवा लिया गया है। धंस रहा पिलर, स्लैब जमीन में दबा

पिलर धंसने के कारण ढहे पुल का हिस्सा वजन के कारण अब भी जमीन में धंस रहा है। मंगलवार को करीब दो फीट का हिस्सा जमीन में दब गया। पुल की स्लैब में भी दरार बढ़ने लगी है। दूसरे दिन भी यहां पर तमाम तमाशबीन पहुंचे। पुलिस ने एप्रोच रोड पर दीवार बनवाकर आवागमन रोक दिया, लेकिन लोग इसके बाद भी क्षतिग्रस्त हिस्से तक पहुंच गए। पुलिसकर्मी उन्हें रोकते रहे, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा, लोग क्षतिग्रस्त हिस्से तक जाते रहे और तमाशबीन बने रहे।

chat bot
आपका साथी