20 दारोगाओं के बदले गए कार्य क्षेत्र

कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एसपी डॉ. एस चिनप्पा ने 20 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र बदल दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:29 PM (IST)
20 दारोगाओं के बदले गए कार्य क्षेत्र
20 दारोगाओं के बदले गए कार्य क्षेत्र

जेएनएन, शाहजहांपुर : कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एसपी डॉ. एस चिनप्पा ने 20 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र बदल दिए है। सात दारोगाओं को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अन्य को थाने में तैनाती दी है।

एसपी ने सदर थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार को कांट थाना क्षेत्र के पिपरौला चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। बिहारी लाल को निगोही से कांट, राजकुमार को निगोही से रोजा, मान बहादुर सिंह को निगोही से रामचंद्र मिशन थाने भेजा है। सिधौली की कोरोकुइयां चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह को महासिर चौकी प्रभारी बनाया है। महासिर चौकी प्रभारी को कोरोकुइयां चौकी की जिम्मेदारी दी है। कमल किशन शर्मा को मदनापुर से खुटार, आकाश मलिक को कांट से जैतीपुर, शीशपाल सिंह को पुलिस लाइन से अजीजगंज, अशोक कुमार को तिलहर से कचहरी चौकी, भारत सिंह को पुलिस लाइन से कांट, रामानंद मिश्र को रामचंद्र मिशन से निगोही थाने में तैनाती मिली है। पवन कुमार पांडेय को नगरिया मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी से तिलहर की बिरियागंज चौकी प्रभारी, सदर थाना क्षेत्र के शहबाजनगर चौकी प्रभारी गुड्डू सिंह को नगरिया मोड़ चौकी प्रभारी, विवेक कुमार को रोजा से चौकी प्रभारी गुर्री, प्रभांशू शर्मा को अल्हागंज से पुलिस लाइंस, कुलदीप कुमार मिश्र को चौकी प्रभारी बिरियागंज से तिलहर की चौकी प्रभारी चौहटिया, सोमपाल सिंह को कांट से जैतीपुर, प्रमोद कुमार को चौकी प्रभारी चौहटिया से तिलहर थाने व राजाराम पाल को कांट थाने से गढि़या रंगीन थाने में तैनाती मिली है।

chat bot
आपका साथी