महिलाओं ने चोरी किए मोबाइल

क्षेत्र के मुख्य बाजार में विश्व मोहन गुप्ता की मोबाइल शॉप है। उन्होंने बताया कि शॉप पर गुरुवार दोपहर दो महिलाएं मोबाइल खरीदने आई थी। लेकिन महिलाएं बिना मोबाइल खरीदे दुकान से नीचे उतर गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:29 AM (IST)
महिलाओं ने चोरी किए मोबाइल
महिलाओं ने चोरी किए मोबाइल

जेएनएन, जलालाबाद, शाहजहांपुर : क्षेत्र के मुख्य बाजार में विश्व मोहन गुप्ता की मोबाइल शॉप है। उन्होंने बताया कि शॉप पर गुरुवार दोपहर दो महिलाएं मोबाइल खरीदने आई थी। लेकिन महिलाएं बिना मोबाइल खरीदे दुकान से नीचे उतर गई। दो मोबाइल गायब देख उन्होंने महिलाओं का पीछा कर रोक लिया। इन महिलाओं के साथ में आई युवती इस बीच गायब हो गई। उन्होंने डायल 112 को फोन किया जिसके बाद महिलाओं को थाने लेकर गई। कोतवाल जसवीर सिंह ने बताया मोबाइल के चार्जर व डिब्बे बरामद कर लिए गए मोबाइल भी बरामद कर लिए जाएंगे ----

शिक्षिका के खाते से दो लाख रुपये निकले

संस, जलालाबाद :

कस्बा निवासी मीना कलक्टरगंज में शिक्षिका है। उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। उन्होंने बताया कि उनके खाते से दो लाख रुपये निकल गए। यह रुपये दस बार में निकले थे। उन्होंने बताया कि नौ बार रुपये निकलने में कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आया। दसवीं बार में जब दस हजार रुपये निकाले गए तो मैसेज आया है। जानकारी करने पर पता चला कि दो लाख रुपये खाते से निकल चुके है। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी