भट्ठा के पास देखा बाघ, पहुंची वन विभाग की टीम

क्षेत्र में गुरुवार को ईट भट्ठा के पास कंबाइन चालक ने बाघ देखा। उसकी सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची लेकिन वहां पर पगचिह्न नहीं मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:53 AM (IST)
भट्ठा के पास देखा बाघ, पहुंची वन विभाग की टीम
भट्ठा के पास देखा बाघ, पहुंची वन विभाग की टीम

जेएनएन, निगोही : क्षेत्र में गुरुवार को ईट भट्ठा के पास कंबाइन चालक ने बाघ देखा। उसकी सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन वहां पर पगचिह्न नहीं मिले।

पिपरिया उदयभानपुर गांव के पास ईंट भट्ठा पर कंबाइन चालक मौजूद था। सुबह आठ बजे बाघ देखने के बाद उसने शोर मचाया। मौके पर ग्रामीण जुट गए। बताया कि बाघ खेतों में चला गया। वन दारोगा मनोज कुमार ने बताया कि मौके पर बाघ की मौजूदगी नहीं मिली है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि बाघ क्षेत्र में ही मौजूद है। टीम उसे पकड़ने में लापरवाही कर रही है।

chat bot
आपका साथी