ओवरब्रिज पर फिर फंसे वाहन, तीन घंटे लगा जाम

नेशनल हाईवे लखनऊ-दिल्ली मार्ग स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार सुबह ट्रेलर व ट्रैक्टर ट्राली एक साथ आने से जाम लगा। इससे तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। सुबह 10.30 बजे नोएडा से ट्रैक्टर लेकर लखनऊ जा रहा ट्रेलर ओवरब्रिज पर पहुंचा। उसी समय विपरीत दिशा से गेहूं भरी ट्राली और भूसी भरा ट्रक आ गया जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:43 AM (IST)
ओवरब्रिज पर फिर फंसे वाहन, तीन घंटे लगा जाम
ओवरब्रिज पर फिर फंसे वाहन, तीन घंटे लगा जाम

जेएनएन, रोजा (शाहजहांपुर) : नेशनल हाईवे लखनऊ-दिल्ली मार्ग स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार सुबह ट्रेलर व ट्रैक्टर ट्राली एक साथ आने से जाम लगा। इससे तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

सुबह 10.30 बजे नोएडा से ट्रैक्टर लेकर लखनऊ जा रहा ट्रेलर ओवरब्रिज पर पहुंचा। उसी समय विपरीत दिशा से गेहूं भरी ट्राली और भूसी भरा ट्रक आ गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। पुलिस कर्मियों ने वाहनों को पीछे रोककर ओवरब्रिज पर फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश की। लेकिन, रेलवे साइडिग पर आई सीमेंट, गेहूं व चावल की रैक के कारण स्थिति और गंभीर हो गई। वन वे ट्रैफिक व छोटे वाहनों के रूट डायवर्जन के बाद स्थिति कुछ संभली। हालांकि कुछ ही देर बाद पुल से उतरते समय एक कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। दोनों के चालकों में विवाद होने से एक बार फिर से जाम लगने लगा। लेकिन, पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। ------------------------ट्रैक्टर ट्राली पर पलटा ट्रक, लगा जाम

- बाराबंकी से गत्ता लेकर जा रहा था ट्रक, हुलासनगरा गांव के पास हुआ हादसा

जेएनएन, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर):

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित हुलासनगरा गांव के पास बन रहे अंडरपास से कुछ दूरी पर शनिवार सुबह गत्ते से भरा ट्रक ट्रैक्टर-ट्राली के ऊपर पलट गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। लेकिन, जाम लग गया। दोपहर बाद यातायात बहाल हो सका।

पंजाब के अमृतसर निवासी ट्रक ड्राइवर सोनू बाराबंकी से गत्ता भरकर पंजाब ले जा रहा था। अंडरपास के करीब ट्रक अनियंत्रित होकर पास में चल रहे पीआरएल कंपनी के ट्रैक्टर और ट्राली के ऊपर गिर गया। हादसे में ट्रैक्र चालक गांव पौकी निवासी अशोक बाल बाल बच गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से पलटे हुए ट्रक को वहां से हटवाया। फिर ट्रैक्टर ट्राली साइड में कराई जा सकी। इसके बाद जाम खुलवाने के प्रयास शुरू हुए। दोपहर 12.30 बजे यातायात कुछ सामान्य हुआ। छोटे वाहनों को दूसरे रूट से डायवर्ट किया।

chat bot
आपका साथी