स्टाक में टीका, फिर भी वापस कर दिए गए लोग

सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना टीका लगाने पर जोर दे रहे हैं। इसको लेकर लगातार बैठकें भी हो रही है लेकिन कुछ स्वास्थ्यकर्मी अपनी मनमानी पर उतारू हैं। बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर टीका खत्म होने की बात कहकर वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को वापस कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 01:34 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 01:34 AM (IST)
स्टाक में टीका, फिर भी वापस कर दिए गए लोग
स्टाक में टीका, फिर भी वापस कर दिए गए लोग

जेएनएन, शाहजहांपुर : सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना टीका लगाने पर जोर दे रहे हैं। इसको लेकर लगातार बैठकें भी हो रही है, लेकिन कुछ स्वास्थ्यकर्मी अपनी मनमानी पर उतारू हैं। बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर टीका खत्म होने की बात कहकर वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को वापस कर दिया गया। इसकी शिकायत सीएमओ तक पहुंची तो अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्हें स्वास्थ्यकर्मियों ने सर्वर की दिक्कत व भीड़ अधिक होने की वजह से लाभार्थियों को वापस करने की बात बताई।

जिले में मेडिकल कालेज समेत 11 केंद्रों पर टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसमें हर केंद्र के लिए लक्ष्य निर्धारित है। सीएमओ कार्यालय व मेडिकल कालेज को छोड़ ज्यादातर केंद्रों के बारे में लोगों को जानकारी का अभाव है। जिस वजह से मेडिकल कालेज व सीएमओ कार्यालय पर ही भीड़ अधिक हो रही है। बुधवार दोपहर 12 बजे से ही स्वास्थ्यकर्मी लाभार्थियों को टीका खत्म होने की बात कहकर वापस करने लगे। ऐसे में सबसे ज्यादा बुजुर्गों को दिक्कत हुई। सीएमओ डा. एसपी गौतम ने जांच कराई तो टीके का पर्याप्त स्टाक मिला। कोल्डचेन में भी 11 हजार से अधिक डोज का स्टाक है। ऐसे में लाभार्थियों को गलत जानकारी देने पर सीएमओ ने नाराजगी भी जताई।

इन केंद्रों पर लग रहे टीका

शहर में मेडिकल कालेज, सीएमओ कार्यालय, हुसैनपुरा, सरायकाइयां, लोदीपुर, जलालनगर, एमनजई जलालनगर, कटिया टोला, ककरा कला, ककरा कला खुर्द, अजीजगंज स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।

बातचीत

पहली डोज लगनी है। काफी देर तक इंतजार करने के बाद टीका खत्म होने की बात कहकर मना कर दिया गया।

ममता गुप्ता स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टीका का स्टाक पर्याप्त रखना चाहिए। ताकि किसी को परेशान न होना पड़ा। एक बार आना ही मुश्किल हो जाता है।

अशोक कुमारी त्रिवेदी सीएमओ कार्यालय के टीका लगते है इसकी जानकारी सभी को है। इस लिए यहां स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि किसी को वापस न जाना पड़े।

मिथलेश कुमारी कोरोना का टीका लगाने पर जोर दिया जा रहा है तो डोज पर्याप्त होनी चाहिए। काम-काज छोड़कर लोग आ रहे है तो उन्हें इंतजार कराने के बाद वापस किया जा रहा है।

मुकेश रस्तोगी

वर्जन

लाभार्थियों को वापस करने की शिकायत मिली थी। इसको लेकर नाराजगी जताई है। लाभार्थियों से अपील है कि वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवा लें। सर्वर की दिक्कत को दूर कराया जा रहा है।

डा. एसपी गौतम, सीएमओ

chat bot
आपका साथी