अब हर केंद्र पर 200 लाभार्थियों के लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना का टीका अब हर केंद्र पर 200 लाभार्थियों के लगाया जाएगा। हालांकि अब किस तिथि को टीका लगेगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदेश आने का इंतजार कर रहे है। संभावना है कि शुक्रवार को शुरुआत हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:20 AM (IST)
अब हर केंद्र पर 200 लाभार्थियों के लगेगा कोरोना का टीका
अब हर केंद्र पर 200 लाभार्थियों के लगेगा कोरोना का टीका

जेएनएन, शाहजहांपुर : कोरोना का टीका अब हर केंद्र पर 200 लाभार्थियों के लगाया जाएगा। हालांकि अब किस तिथि को टीका लगेगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदेश आने का इंतजार कर रहे है। संभावना है कि शुक्रवार को शुरुआत हो सकती है।

कोरोना टीका लगने का 16 जनवरी को सीएमओ कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा, ददरौल व भावलखेड़ा से उद्घाटन हुआ था। चार केंद्रों पर 400 लाभार्थियों को टीका लगना था, लेकिन 308 तक ही संख्या पहुंच सकी थी। अन्य कोई न कोई कारण बताकर केंद्र पर नहीं पहुंचे। जिले में 13930 डोज पहले चरण के लिए मिली है। जिसके लिए 11631 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार की है। 22 केंद्रों पर 42 बूथ बनाए गए है। ऐसे में अगली तिथि पर 4200 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा।

नोडल अधिकारी दूर कराएंगे घबराहट

कोरोना टीका के उद्घाटन के दौरान कुछ स्वास्थ्यकर्मियों में घबराहट भी देखी गई थी, जिस वजह से महज 77 फीसद ही टीकाकरण हो सका। नोडल अधिकारी सभी को वैक्सीन सुरक्षित है, इसको लेकर उनमें विश्वास जागाएंगे।

हर केंद्र को मिला लक्ष्य

सीएमओ कार्यालय : 444

बंडा : 615

भावलखेड़ा : 745

जली कोठी केंद्र : 443

तिलहर : 584

सिधौली : 546

पुवायां : 574

सत्यानंद अस्पताल : 735

मेडिकल कॉलेज : 727

ददरौल : 449

निगोही : 537

मिर्जापुर : 460

वरुण-अर्जुन मेडिकल कॉलेज : 753

सन इंस्टीट्यूट : 315

मदनापुर : 500

खुटार : 477

कटरा : 125

खुदागंज : 382

कांट : 480

कलान : 433

अल्हागंज : 133

फलोरेंस नर्सिंग कॉलेज : 196

जैतीपुर : 459

जलालाबाद : 519

वर्जन

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। मैने स्वयं भी लगवाया है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को टीका लगवाना चाहिए।

डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ

chat bot
आपका साथी