सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो की मौत, दो घायल

अलग-अलग सड़क हादसों में गुरुवार को साइकिल सवार बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बची समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसा सिधौली व जलालाबाद क्षेत्र में हुए। आरोपित चालक वाहन छोड़कर भाग गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:53 AM (IST)
सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो की मौत, दो घायल
सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो की मौत, दो घायल

जेएनएन, शाहजहांपुर :अलग-अलग सड़क हादसों में गुरुवार को साइकिल सवार बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसा सिधौली व जलालाबाद क्षेत्र में हुए। आरोपित चालक वाहन छोड़कर भाग गए।

कांट थाना क्षेत्र के सैजना गांव निवासी राजू किसी काम से जलालाबाद गया था। जहां से टेंपो से वापस घर जाते समय क्षेत्र के कलेक्टरगंज गांव के पास शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे राजू, क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी नरेश की पत्नी मीना व बच्ची स्वीटी घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां राजू की मौत हो गई। बताया जाता है कि टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियों बैठी थी। बाकी लोगों को भी मामूली चोटें आईं। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, सिधौली थाना क्षेत्र के आदमपुर दक्षिणी गांव निवासी जरनैल सिंह गुरुवार दोपहर किसी काम से शहर आए थे। वापस घर जाते समय पैना हाइडिल के पास पीछे से आ रही कार ने पहले एक तांगे को फिर जरनैल सिंह की साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक भाग गया। वहां से निकल रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद जरनैल सिंह को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया जहां उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक जगनारायण पांडेय ने बताया कि चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी