ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौत

जलालाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर कोलाघाट पुल के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व उसकी भतीजी की मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:48 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौत

जेएनएन, जलालाबाद : जलालाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर कोलाघाट पुल के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व उसकी भतीजी की मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।

क्षेत्र के गांव अकाखेड़ा निवासी रतिराम पत्नी राममुखी को लेने ससुराल फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव चाचूपुर गया गया था। साथ में गांव में ही रहने वाले रिश्ते के भाई गयादीन की बेटी रुचि को ले गया था। गुरुवार शाम बाइक से लौटते समय कोलाघाट पुल के पास कोयला लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। जहां रतिराम व रुचि को मृत घोषित कर दिया। राममुखी का इलाज चल रहा है।

साल भर में उजड़ा सुहाग

राममुखी की शादी रतिराम से साल भर पहले ही हुई थी। वह सावन में अपने मायके गई थी। घायल राममुखी बार-बार पति व रुचि के बारे में पूछ रही थी। पिता कन्हई लाल व मां चमेली देवी सदमे में थे। भाई सुखवीर ने बताया कि रतिराम खेती में उसकी मदद करता था। रुचि के पिता व अन्य परिजन भी बेसुध हैं।

बनारस से बिजनौर ले जा रहा था कोयला

घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। बारिश की वजह से जाम खुलने में दिक्कत हुई। कोतवाल धीरेन्द्र सिंह ने बताया ट्रक चालक जितेंद्र थाना धनारी मंडी जिला अमरोहा का रहने वाला है। वह बनारस से कोयला लेकर बिजनौर के कीर्तिपुर जा रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी