सड़क हादसे में जनसेवा केंद्र संचालक समेत दो की मौत, चार घायल

अलग-अलग सड़क हादसे में बुधवार को जनसेवा केंद्र संचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे में मरने वाले दोनों लोग सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। सदर थाना क्षेत्र के जेल रोड पर कार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:02 AM (IST)
सड़क हादसे में जनसेवा केंद्र संचालक समेत दो की मौत, चार घायल
सड़क हादसे में जनसेवा केंद्र संचालक समेत दो की मौत, चार घायल

जेएनएन, शाहजहांपुर : अलग-अलग सड़क हादसे में बुधवार को जनसेवा केंद्र संचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे में मरने वाले दोनों लोग सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

सदर थाना क्षेत्र के जेल रोड पर कार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा चालक विजय व हयातपुरा मुहल्ला निवासी ताहिरा बेगम घायल हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित ने एक बाइक में भी टक्कर मार दी। जिससे जेल रोड पर जाम भी लग गया।

संस, रोजा : सदर थाना क्षेत्र के तारीन टिकली मुहल्ला निवासी सर्वेश कुमार का रोजा क्षेत्र के दियूरिया गांव में जन सेवा केंद्र है। बुधवार दोपहर अपनी बहन धनशीला के साथ बाइक से बैंक जा रहा था। देवरिया मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां सर्वेश की मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, नाती घायल

संसू खुटार : गोला बाइपास के पास पास ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे सदर थाना के मुहल्ला टाउनहाल निवासी ओमप्रकाश की की मौत हो गई। जबकि उनका नाती विधान घायल हो गया। मृतक की बेटी मंजू ने बताया कि पिता के साथ लखीमपुर खीरी जिले के संसारपुर में दवा लेने गए थे। वहां से वापस घर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी