पानी भरे गड्ढे में नहाते समय दो बालकों की डूबकर मौत

शाहजहांपुर-सीतापुर रेलवे ट्रैक से कुछ दूर बुधवार सुबह गड्ढे में भरे बरसाती पानी में नहाते समय दो बालकों की उसमें डूब गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया। दोनों की मौत हो चुकी थी। सुबह करीब दस बजे गांव जमुका निवासी 12 वर्षीय चंदन अपने हमउम्र पड़ोसी रोहित व अन्य दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे घूमने गए थे। वहां ये सभी लोग ट्रैक के किनारे झाड़ियों से झाड़ू के लिए सींक निकालने लगे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:01 AM (IST)
पानी भरे गड्ढे में नहाते समय दो बालकों की डूबकर मौत
पानी भरे गड्ढे में नहाते समय दो बालकों की डूबकर मौत

जेएनएन, शाहजहांपुर : शाहजहांपुर-सीतापुर रेलवे ट्रैक से कुछ दूर बुधवार सुबह गड्ढे में भरे बरसाती पानी में नहाते समय दो बालकों की उसमें डूब गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया। दोनों की मौत हो चुकी थी।

सुबह करीब दस बजे गांव जमुका निवासी 12 वर्षीय चंदन अपने हमउम्र पड़ोसी रोहित व अन्य दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे घूमने गए थे। वहां ये सभी लोग ट्रैक के किनारे झाड़ियों से झाड़ू के लिए सींक निकालने लगे। इस बीच चंदन और रोहित कुछ दूरी पर बड़े से गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए उतर गए। गहराई अधिक होने के कारण दोनों डूबने लगे। पहले तो साथी समझे कि वे मजाक कर रहे हैं, लेकिन कुछ देर बार उन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, जिस पर पास के खेतों में काम कर रहे किसान वहां आ गए और दोनों बालकों को गड्ढे से बाहर निकाला। तब तक गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए। दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह के समझाने पर वे लोग राजी हुए। झाड़ू के लिए निकलने पहुंचे थे सींक

जमुका गांव के साथ आसपास रेल लाइन के किनारे खर झाड़ियों से बच्चे रोजाना सींक निकालते हैं। इन पीली सींक से तैयार होने वाली झाड़ू का प्रयोग करवाचौथ सहित कई अन्य पर्व पर किया जाता है। बहन ने मना किया लेकिन नहीं माना भाई

दोनों बालक की मौत से स्वजन का हाल बेहाल था। रोहित की मां अनीता ने बताया कि सुबह चाय पीने के बाद बेटे ने दोस्तों के साथ जाने की बात कही तो उन्होंने रोका। बहन जूली ने भी मना किा, लेकिन वह नहीं माना। कुछ ही देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली। चंदन की मां मंजू देवी ने बताया कि उनके पति जगदीश का पहले ही निधन हो चुका है। अब बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

chat bot
आपका साथी