शाहजहांपुर में हाईवे पर पलटे ट्रक व टेंपो, तीनों चालक हुए घायल

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात गैस भरे सिलिडरों से लोड ट्रक स्टेयरिग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। बुधवार सुबह मुख्य चौराहे की जर्जर सर्विस रोड पर टेंपो व मिनी ट्रक पलट गया। हादसों के कारण घंटों यातायात बाधित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 01:52 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 01:52 AM (IST)
शाहजहांपुर में हाईवे पर पलटे ट्रक व टेंपो, तीनों चालक हुए घायल
शाहजहांपुर में हाईवे पर पलटे ट्रक व टेंपो, तीनों चालक हुए घायल

मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर), जेएनएन : लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात गैस भरे सिलिडरों से लोड ट्रक स्टेयरिग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। बुधवार सुबह मुख्य चौराहे की जर्जर सर्विस रोड पर टेंपो व मिनी ट्रक पलट गया। हादसों के कारण घंटों यातायात बाधित रहा।

शाहजहांपुर से बरेली के नवाबगंज जा रहा भरे सिलिडर से लोड ट्रक का स्टेयरिग मंगलवार रात दो बजे अचानक फेल हो गया। इससे ट्रक नवदिया गांव के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गया। ट्रक में तीन सौ सिलिडर लोड थे जो सड़क पर छितरा गए। गनीमत रही कि कोई सिलिडर फटा नहीं। ट्रक चालक नवाबगंज के यासीननगर गांव निवासी शराफत घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। सिलिडरों को हटवाने के साथ ही ट्रक को जेसीबी की मदद से साइड में कराया। डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका। सुबह आठ बजे सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आ रहा टेंपो मुख्य चौराहा पर ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर पानी भरे गढ्डे में अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्राम वीरमपुर निवासी टेंपो चालक नन्हे लाल घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। इसी स्थान पर दोपहर जयपुर से कटरा धागा लेकर आ रहा मिनी ट्रक दोपहर 12.30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बरेली के कस्बा व थाना नबावगंज निवासी चालक इसरार अहमद घायल हो गए। इससे हाईवे पर फिर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रक को सड़क के किनारे कराकर जाम को खुलवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सोलंकी ने बताया कि तीन वाहन पलटे थे इसलिए जाम लगा था। समय रहते यातायात बहाल करा दिया। घायल चालकों का उपचार कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी