ट्रांसपोटर्स की अहम भूमिका होती है हादसों को रोकने में

कोहरे के मौसम में हादसों पर लगाम लगाने के लिए ट्रांसपोटर्स की भूमिका अहम हो जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:06 AM (IST)
ट्रांसपोटर्स की अहम भूमिका होती है हादसों को रोकने में
ट्रांसपोटर्स की अहम भूमिका होती है हादसों को रोकने में

जेएनएन, रोजा, शाहजहांपुर : कोहरे के मौसम में हादसों पर लगाम लगाने के लिए ट्रांसपोटर्स की भूमिका अहम हो जाती है। गाड़ी में कोहरे से बचाव के तरीकों का इस्तेमाल करने से हादसों से बचा जा सकता है। इसी क्रम में परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी आरिफ खान ने ट्रांसपोटर्स को कोहरे के बचाव के तरीके बताकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

परिवार विभाग के अधिकारी आरिफ खान ने रोजा क्षेत्र में दैनिक जागरण के सहयोग से ट्रांसपोटर्स को तकनीकि जानकारी के साथ बताया कि अगर गाड़ी तकनीकि रूप से फिट है तो हादसों का खतरा कम रहता है। अगर ट्रांसपोटर्स का अपने चालकों के साथ व्यवहार सही हो तो वह खुद गाड़ी की मेटिनेंस पर ध्यान रखेगा।

कोहरे में बचाव के उपाय

- फॉग लाइट का इस्तेमाल

- ट्रक के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर

- बैक लाटइ ठीक रखें

- समय पर प्रदूषण चेक कराएं

- चलने से पहले पहियों की हवा चेक करें

- मोड़ पर वाहन को धीमा करें

- ओवरटेक करते समय डिपर का प्रयोग करें

- वाहन को अपनी लाइन में चलाएं

- वाहन की समय से सर्विसिंग कराएं वर्जन: ट्रांसपोटर्स अगर अपनी गाड़ियों को तकनीकि रूप से फिट रखकर कोहरे में बचाव के तरीकों का इस्तेमाल करें तो हादसों पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।

- आरिफ खान, यात्री कर अधिकारी, परिवहन विभाग

chat bot
आपका साथी