ओवरलोड वाहनों से दोगुनी हुई परिवहन निगम की आय

जेएनएन शाहजहांपुर ओवरलोड वाहनों का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। आये दिन हो रहे हादस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:54 PM (IST)
ओवरलोड वाहनों से दोगुनी हुई परिवहन निगम की आय
ओवरलोड वाहनों से दोगुनी हुई परिवहन निगम की आय

जेएनएन, शाहजहांपुर : ओवरलोड वाहनों का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। आये दिन हो रहे हादसों के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से बीते दो माह में सख्ती शुरू करा दी गई। जिससे न सिर्फ ओवरलोड वाहनों की संख्या में कमी आई है बल्कि विभाग की आय भी दोगुनी पहुंच गई है। सितंबर माह में ही विभाग की ओर से 38 लाख रुपये का जुर्माना अब तक वसूल किया जा चुका है।

जिले में होने वाले हादसों का मुख्य कारण ओवरलोड वाहन बन रहे है। हर माह औसतन 25 लोगों की हादसे में मौत जबकि 70 से अधिक लोग घायल भी हो रहे है। लेकिन उसके बाद भी क्षमता से अधिक सवारी या फिर सामान लेकर फर्राटे भरने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही थी। जिस वजह से विभाग की ओर से जो राजस्व वसूली का लक्ष्य 24 लाख निर्धारित था वह तक पूरा नहीं हो पा रहा था। लेकिन 15 जुलाई के बाद व्यवस्था में काफी हद तक सुधार नजर आया है। जिस वजह से विभाग की आय भी बढ़ी है। बसों पर हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई

13 जुलाई 2021 के बाद जिले में 105 बसें परिवहन विभाग की टीम ने पकड़ी है। जिनसे 13 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा 36 बसों को सीज भी किया गया है। जो बिना परमिट सवारियां लेकर चल रही थी। फैक्ट फाइल

- 500000 वाहन पंजीकृत है परिवहन विभाग में

- 24 लाख रुपये निर्धारित है जिले का लक्ष्य

- 39 लाख रुपये जुर्माना अगस्त माह में वसूल किया गया

- 38 लाख रुपये जुर्माना सितंबर माह में वसूला गया

- 15 लाख से ऊपर नहीं बढ़ पा रहा था सामान्य दिनों में जुर्माना

- 22 हजार रुपये जुर्माना ओवरलोड वाहनों से वसूल किया जाता है

- 25 लोगों की जान हर माह हादसे में जाती है

नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। औसतन 40 लाख रुपये तक जुर्माना हर माह वसूल किया जा रहा है। इसके अलावा वाहन चालकों के साथ बैठकें कर उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि हादसों पर अंकुश लग सके।

शांति भूषण पांडेय, उप संभागीय अधिकारी प्रवर्तन

chat bot
आपका साथी