दिसंबर में शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए ट्रेनें भरेंगी रफ्तार

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के बाद अब पूर्वोत्तर रेल लाइन पर जल्द ट्रेनों के संचालन शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जो छुटपुट कार्य बचे थे उन्हें भी तेजी से पूरा कराया जा रहा है। मरम्मत कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच गया हैं। रेलवे क्रासिग के पास ट्रैक की साफ-सफाई होने के बाद इसके उद्घाटन की तिथि भी निर्धारित हो जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 12:11 AM (IST)
दिसंबर में शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए ट्रेनें भरेंगी रफ्तार
दिसंबर में शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए ट्रेनें भरेंगी रफ्तार

जेएनएन, शाहजहांपुर : प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के बाद अब पूर्वोत्तर रेल लाइन पर जल्द ट्रेनों के संचालन शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जो छुटपुट कार्य बचे थे उन्हें भी तेजी से पूरा कराया जा रहा है। मरम्मत कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच गया हैं। रेलवे क्रासिग के पास ट्रैक की साफ-सफाई होने के बाद इसके उद्घाटन की तिथि भी निर्धारित हो जाएगी।

शाहजहांपुर से पीलीभीत तक पूर्वोत्तर रेल लाइन पर 84 किमी तक ब्राडगेज का काम हुआ है। सीआरएस के निरीक्षण के बाद 15 अगस्त तक इसके उद्घाटन की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन किसी वजह से रेलवे प्रशासन ने इसे टाल दिया था। लेकिन अब प्रधानमंत्री का जिले में दौरा प्रस्तावित हुआ है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने भी जो छुटपुट कार्य शाहजहांपुर से पीलीभीत तक बचे है उन्हें पूरा कराना शुरू कर दिया है। 22 नवंबर तक ठेकेदारों को सभी कार्य पूरे करने के निर्देश मिले हैं। बदले जा रहे पत्थर

शहबाजनगर रेलवे क्रासिग के पास ट्रैक पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। नये पत्थर पैकिग के अलावा प्वाइंट भी ठीक कराए जा रहे हैं। इसी तरह टिकरी रेलवे क्रासिग को सोमवार को बंद किया गया था। शाम तक यहां भी कार्य को पूरा करा दिया गया है। मालगाड़ी का हो रहा संचालन

सीआरएस के निरीक्षण के बाद शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए कोयले से भरी मालगाड़ी को भेजना रेलवे प्रशासन ने शुरू करा दिया हैं। कई ट्रेनें पत्थर लेकर भी पहुंच रही है। मैदान को कराया जा रहा बराबर

शहबाजनगर रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़े मैदान को भी बराबर कराया जा रहा है। ताकि दूसरी साइड से भी लोगों के आने-जाने में कोई दिक्कत न रहे। यह कार्य भी एक सप्ताह के अंदर पूरा होने का दावा किया जा रहा है। रात में भी चल रहा कार्य

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 20 दिसंबर से पहले होने की संभावना है। ऐसे में अब रात में भी ठेकेदारों ने कार्य को कराना शुरू करा दिया है। ताकि समय रहते कार्य पूरे हो सके। शाहजहांपुर से पीलीभीत तक मरम्मत के कार्य लगभग पूरे हो चुके है। उदघाटन की तिथि अभी कोई तय नहीं हुई है। हालांकि संभावना है कि जल्द संचालन शुरू हो जाएगा।

राजेंद्र सिंह, प्रसार अधिकारी इज्जतनगर

chat bot
आपका साथी