बीच सड़क खड़ी बाइकों को उठाया, कार में डाले लॉक

बीच सड़क वाहन खड़े करना लोगों को भारी पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:45 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:45 AM (IST)
बीच सड़क खड़ी बाइकों को उठाया, कार में डाले लॉक
बीच सड़क खड़ी बाइकों को उठाया, कार में डाले लॉक

- जागरण प्रभाव : शाहजहांपुर : बीच सड़क वाहन खड़े करना लोगों को भारी पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने कई बाइकों को उठवाकर पुलिस लाइन भिजवा दिया, जबकि चारपहिया वाहनों के पहियों में लॉक डाल दिया। इन सभी से जुर्माना वसूला गया।

दैनिक जागरण में 13 नवंबर के अंक में सड़क को ही बना दिया पार्किंग शीर्षक खबर प्रकाशित की थी। जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था की कलई खोली थी। खबर में सदर थाने के सामने व आस-पास बीच सड़क वाहन खड़े करने व उसकी वजह से जनता को हो रही परेशानी का हवाला दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए यातायात प्रभारी विपिन शुक्ला ने ऐसी कई बाइकों को उठवा कर पुलिस लाइन भिजवाया। सदर थाने के सामने खड़ी कार, टाउनहाल में सड़क पर खड़े कई चार पहिया वाहनों में भी अपना लॉक डाल दिया। जब चालक व वाहन स्वामी मौके पर पहुंचे तो उनसे जुर्माना वसूला किया। हिदायत दी कि अगर दोबारा इस तरह सड़क पर वाहन खड़े किये तो कार्रवाई होगी।

-----------

पार्किंग में नहीं खड़े हो रहे वाहन

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहीद द्वार मैदान में चार पहिया व कचहरी ओवरब्रिज के नीचे दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है, लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। पार्किंग की बजाय में वाहन सड़क पर खड़े किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी