डाउन लाइन पर मेगा ब्लाक आज

शुक्रवार को रोजा में दोपहर दो बजे के बाद डाउन लाइन पर तीन घंटे का मेगा ब्लाक रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:56 PM (IST)
डाउन लाइन पर मेगा ब्लाक आज
डाउन लाइन पर मेगा ब्लाक आज

रोजा : शुक्रवार को रोजा में दोपहर दो बजे के बाद डाउन लाइन पर तीन घंटे का मेगा ब्लाक रहेगा। यह जानकारी रेलपथ निर्माण निरीक्षक अरुण कुमार ने दी। बताया कि रोजा और शाहजहांपुर के बीच रेल पटरी की मरम्मत के साथ ही गिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को कंट्रोल से तीन घंटे का मेगा ब्लाक मांगा जाएगा। ब्लाक के कारण डाउन लाइन की गुवाहाटी एक्सप्रेस, सीतापुर पैसैंजर के संचालन पर प्रभाव पड़ सकता है। जासं मालगाड़ी का इंजन खराब, संचालन प्रभावित

संसू, रोजा : रोजा से लखनऊ मालगाड़ी गुरुवार की शाम सात बजे जा रही थी। रामप्रसाद बिस्मिल और कहेलिया रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर इंजन की स्पीड नहीं बन रही है। इंजन लोड नहीं उठा पा रहा था। लोको पायलट ने कहेलिया स्टेशन मास्टर व कंट्रोल को सूचना दी। चालक किसी तरह मालगाड़ी को कहेलिया रेलवे स्टेशन तक ले गया। ट्रेन केा लूप लाइन पर लिया गया। कंट्रोल के आदेश पर रोजा से रेल कर्मचारी कहेलिया रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए गए। इस दौरान डाउन लाइन पर करीब आधे घंटे तक रेल संचालन प्रभावित रहा है। डाउन लाइन की श्रमजीवी एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को रोजा व शाहजहांपुर स्टेशन पर रोक दिया गया था। मालगाड़ी से टकराई गाय लाइन के बीच फंसी

शाहजहांपुर : कहेलिया और राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी से गाय टकरा गयी। ट्रेन की जोरदार टक्कर से गाय डाउन व अप लाइन के बीच में गिरकर फंस गई। कुछ पल में ही उसकी मौत हो गयी। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। लेकिन मालगाड़ी नहीं रुकी। डाउन लाइन की श्रमजीवी एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस व अप लाइन की पंजाब मेल, गंगा सतलज एक्सप्रेस को काशन देकर निकाला गया। संसू ट्रेन में लाइट न जलने से पर हंगामा

रोजा : वाराणसी से हरिद्वार जाने वाली जनता एक्सप्रेस के एस थ्री कोच में प्रकाश के साथ ही पंखा न चलने पर यात्रियों ने हंगामा किया। गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे स्टेशन पर ट्रेन के आते ही यात्री प्लेटफार्म पर उतर हंगामा करने लगे। गार्ड ने यात्रियों की शिकायत पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर विद्युत आपूति को ठीक कराया। संसू

chat bot
आपका साथी