सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवक बरेली जिले के रहने वाले है। जिनके पास से 36 हजार नकदी तमंचा पीतल के सिक्के आदि बरामद किए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:53 AM (IST)
सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

जेएनएन, शाहजहांपुर : सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवक बरेली जिले के रहने वाले है। जिनके पास से 36 हजार नकदी, तमंचा, पीतल के सिक्के आदि बरामद किए है।

जिले में सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाला गिरोह काफी समय से सक्रिय है। गिरोह के सदस्य लोगों को पहले सोने के सिक्के दिखाकर उन्हें झांसे में ले लेते थे। इसके बाद बेहद कम रुपये में सिक्के देने की बात कहते हुए सोने के बजाय पीतल के दे देते थे। इसी तरह क्षेत्र के नवदिया नवाजपुर गांव निवासी सुनील कुमार को भी इन ठगों ने अपना शिकार बना लिया था। उन्हें पीतल के सिक्के देकर एक लाख 75 हजार रुपये ले लिए थे। उन्होंने पुलिस को जब सूचना दी तो मामले की जांच पड़ताल शुरू कर गई। मंगलवार रात प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि पूरनपुर रोड स्थित टोल प्लाजा के पास ठगी करने वाले घूम रहे है। पुलिस ने मौके पर जाकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अली नगर मुहल्ला निवासी भूरा खां, इसी जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी मोहम्मद यासीन व भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी काले खां बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात पीली धातु के बिस्किट, चार पीतल के सिक्के, तमंचा, एक चाकू, 36 हजार रुपये नकदी, एक कार आदि बरामद हुआ। कार में लगा लेते थे फर्जी नंबर प्लेट

ठगी करने वाले जिस क्षेत्र में जाते थे वहां कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे। ताकि किसी को उन पर शक न हो। लोगों को झांसे में लेने के बाद जब उनसे ठगी कर लेते थे उसके बाद उस क्षेत्र में जाना बंद कर देते थे। पकड़े गए ठगों से पूछताछ की जा रही है। ताकि इससे पहले और कहां-कहां ठगी कर चुके है इसके बारे में भी जानकारी की जा सके। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

संजीव कुमार वाजपेयी, एएसपी ग्रामीण

chat bot
आपका साथी