मुख्य द्वार पर बताना होगा, परिवहन कार्यालय क्यों आए

परिवहन विभाग के बाबुओं के कार्यालय में बाहरी युवकों की घुसपैठ और भ्रष्टाचार रोकने के लिए आखिरकार व्यवस्था बनाई जाने लगी। दैनिक जागरण की खबरों का संज्ञान लेने के बाद उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने मुख्य द्वार पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:39 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:39 AM (IST)
मुख्य द्वार पर बताना होगा, परिवहन कार्यालय क्यों आए
मुख्य द्वार पर बताना होगा, परिवहन कार्यालय क्यों आए

जेएनएन, शाहजहांपुर : परिवहन विभाग के बाबुओं के कार्यालय में बाहरी युवकों की घुसपैठ और भ्रष्टाचार रोकने के लिए आखिरकार व्यवस्था बनाई जाने लगी। दैनिक जागरण की खबरों का संज्ञान लेने के बाद उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने मुख्य द्वार पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी। विभिन्न कार्यो का आवेदन करने वाले अपना नाम-पता और काम लिखने के बाद प्रवेश पा सकेंगे। इसके अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ड्राइविग लाइसेंस बनवाने से लेकर फिटनेस, टैक्स, वाहनों को ट्रांसफर समेत ज्यादातर कार्य परिवहन कार्यालय में बाहरी युवकों (दलालों) के माध्यम से ही होता है। आवेदक यदि सीधे आवेदन दें तो बाबु कमियां बताकर लौटा देते हैं। इसके बाद साठगांठ रखने वाले बाहरी युवक अतिरिक्त रुपये लेकर वही काम करा देते हैं। जागरण टीम के सदस्यों ने आवेदन बनकर पड़ताल की तो यही स्थिति सामने आई। जिसके बाद शनिवार को उप संभागीय अधिकारी प्रशासन महेंद्र प्रताप सिंह स्वयं पटल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वाहन संबंधी कार्य कराने पहुंचे लोगों से जानकारी की। साथ ही कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि यदि किसी तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दो कर्मचारियों की ड्यूटी भी मुख्य गेट पर लगा दी ताकि जो भी कार्यालय परिसर में आए उसके बारे में रजिस्टर पर एंट्री करने के बाद ही अंदर भेजा सके। किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए दो पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। कार्यालय के बाहर पुलिस चौकी बनवाने का प्रस्ताव भी दिया गया। जिस पर एसपी ने सोमवार से चौकी खुलवाने का आश्वासन दिया। सीडीओ की गाड़ी देख गिर गए शटर

कार्यालय के बाहर ज्यादातर दुकानें शनिवार को बंद रहीं। दोपहर बाद कुछ दुकानें खुलीं। इस बीच सीडीओ श्याम बहादुर सिंह किसी काम से कार्यालय पहुंचे तो उनकी कार देखकर दुकानों के शटर गिरा दिए गए। बाहरी युवक यहीं बैठकर आवेदकों से वसूली करते हैं। यह भी हुए इंतजाम

पटल पर भीड़ न लगे इसके लिए शुक्रवार को परिवहन कार्यालय में नेटवर्किंग की व्यवस्था के लिए एक और कनेक्शन करा दिया गया। ताकि नेटवर्क की दिक्कत को दूर कराया जा सके। इससे किसी भी पटल पर आवेदकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। मुख्य गेट पर एंट्री कराने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पुलिस चौकी के लिए एसपी को पत्र भेजा गया हैं। स्टाफ की कमी को भी दूर कराने के लिए पत्र भेजा गया हैं।

महेंद्र प्रताप सिंह, उप संभागीय अधिकारी प्रशासन कार्यालय में वसूली रोकना परिवहन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी हैं। पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को देखना हैं। परिवहन कार्यालय में पर्याप्त जगह उपलब्ध करा दी जाए तो सोमवार को ही पुलिस चौकी खुलवा दी जाएगी।

एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी