राष्ट्रीय गंगा उत्सव का कार्यक्रम जारी

नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की ओर से 2 से 4 नवम्बर तक राष्ट्रीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत सोशल मीडिया फेसबुक यू-ट्यूब ट्वीटर व गंगा उत्सव की बेवसाइट पर डिजिटल आयोजन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:29 AM (IST)
राष्ट्रीय गंगा उत्सव का कार्यक्रम जारी
राष्ट्रीय गंगा उत्सव का कार्यक्रम जारी

जेएनएन, शाहजहांपुर : नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की ओर से 2 से 4 नवम्बर तक 'राष्ट्रीय गंगा उत्सव कार्यक्रम' का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत सोशल मीडिया फेसबुक, यू-ट्यूब, ट्वीटर व गंगा उत्सव की बेवसाइट पर डिजिटल आयोजन होगा। आस्था की प्रतीक व जीवनदायिनी गंगा के बारे में लोगो को जागरूक करने व उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया गया है। नेहरू युवा केंद्र को कलाकार भी

गंगा नॉलेज सेंटर के तहत चर नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

चार नवंबर को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम होगा। गंगा फिल्म फेस्टिवल, गंगा डायलॉग, मिनी गंगा क्विज, कहानी, फूड जंक्शन आदि प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक धिरंजन कुमार एवं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में होगा। संयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा कर रहे है। जनपद में नेहरु युवा मंडल के स्वयंसेवकों के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक, गंगा दूत आदि का सहयोग लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी