शाहजहांपुर में गन्ना पेराई की तैयारियां तेज, बनेंगे 164 क्रय केंद्र

धान खरीद के साथ ही गन्ना पेराई की भी तैयारियां तेज हो गई हैं। चीनी मिलों ने नवंबर के प्रथम सप्ताह से पेराई के लिए मशीनों को भी तैयार कर लिया है। रोजा शुगर व‌र्क्स प्रबंधन ने गत सप्ताह बायलर पूजन कर सबसे पहले पेराई शुरू करने की रणनीति तय की है। गन्ना विकास विभाग ने चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति के लिए 164 क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:14 AM (IST)
शाहजहांपुर में गन्ना पेराई की तैयारियां तेज, बनेंगे 164 क्रय केंद्र
शाहजहांपुर में गन्ना पेराई की तैयारियां तेज, बनेंगे 164 क्रय केंद्र

जेएनएन, शाहजहांपुर : धान खरीद के साथ ही गन्ना पेराई की भी तैयारियां तेज हो गई हैं। चीनी मिलों ने नवंबर के प्रथम सप्ताह से पेराई के लिए मशीनों को भी तैयार कर लिया है। रोजा शुगर व‌र्क्स प्रबंधन ने गत सप्ताह बायलर पूजन कर सबसे पहले पेराई शुरू करने की रणनीति तय की है। गन्ना विकास विभाग ने चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति के लिए 164 क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है।

गन्ना विकास व चीनी उद्योग की ओर से जनपद की पांच चीनी मिलों समेत हरदोई जिले की लोनी चीनी मिल, लखीमपुर खीरी की अजबापुर चीनी मिल तथा बरेली की द्वारकेश चीनी मिल के लिए भी क्रय केंद्रों की व्यवस्था की जाती है। इस बार सुरक्षण बैठक न होने से अभी गन्ना क्रय केंद्रों पर अंतिम मुहर न लग सकी, लेकिन चीनी मिलों ने पेराई की तैयारी पूरी कर ली है। सबसे पहले रोजा चीनी मिल में पेराई शुभारंभ

इसी माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीआइसी की बैठक में भी रोजा चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना ब्रजेश शर्मा ने 29 अक्टूबर से गन्ना पेराई को लक्ष्य बताया था। निगोही, मकसूदापुर ने पांच व छह नवंबर तथा तिलहर व पुवायां सहकारी चीनी मिल के जिम्मेदारों ने भी 10 नवंबर से पूर्व पेराई को लक्ष्य बताया था।

आनलाइन गन्ना कैलेंडर जारी, कांटा बांट पर मुहर

गन्ना विकास विभाग ने आनलाइन गन्ना कैलेंडर भी जारी कर दिया है। गन्ना तौल के लिए बांट माप निरीक्षक के यहां से कांटा व बाट पर मुहर लगवाने की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। वर्जन

गन्ना पेराई की तैयारियां तेज कर दी गई है। नवंबर के प्रथम सप्ताह में सभी चीनी में पेराई शुरू कराने का प्रयास है। चीनी मिल प्रबंधकों समेत किसानों को कोविड गाइड लाइन के अनुरूप गन्ना पेराई में सहयोग की अपेक्षा की गई है। चीनी मिलवार गन्ना क्रय केंद्र आवंटन का मसौदा भी तैयार कर लिया गया है।

डा. खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी

chat bot
आपका साथी