समाधान दिवस में डीएम ने 5 शिकायतों का कराया निस्तारण

मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में काफी भीड़ रही। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एसपी के साथ तिलहर तहसील में दरबार लगाकर 204 में पांच समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:07 AM (IST)
समाधान दिवस में डीएम ने 5 शिकायतों का कराया निस्तारण
समाधान दिवस में डीएम ने 5 शिकायतों का कराया निस्तारण

जेएनएन, शाहजहांपुर : मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में काफी भीड़ रही। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एसपी के साथ तिलहर तहसील में दरबार लगाकर 204 में पांच समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। इस दौरान डीएम ने लोगों को पराली न जलाने को भी प्रेरित किया। सदर, पुवायां, जलालाबाद तथा कलान में भी आयोजित समाधान दिवस में समस्याओं का निस्तारण किया गया। तिलहर : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने फरियादियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना तथा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। इस दौरान 204 शिकायतों में केवल पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर एसीएमओ समेत खंड विकास अधिकारी तिलहर तथा निगोही, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूíत अधिकारी तथा सिचाई के अवर अभियंता की जमकर फटकार लगाई। जैतीपुर के मकरंदपुर निवासी दुर्वेश सिंह ने गढ़यिा रंगीन में स्थित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खड़े पेड़ को कौड़यिों के भाव बेचे जाने की शिकायत का अब तक निस्तारण न होने पर उन्होंने एसीएमओ को फटकार लगाई। पूíत विभाग तथा सिचाई विभाग की शिकायत का सही निस्तारण न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। खुदागंज में आवास आवंटन की शिकायत का एक माह बाद भी निस्तारण न होने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी सीमा सिंह की फटकार लगाई। कलान : संपूर्ण समाधान दिवसमें 46 शिकायतें आई। गन्ना विभाग लोक निर्माण विभाग समाज कल्याण सिचाई चकबंदी जिला पंचायत लघु सिचाई विभाग की तरफ से कोई भी कर्मचारी संपूर्ण समाधान दिवसमें शामिल नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी