पानी की बर्बादी से बेखबर हैं जिम्मेदार

घटते जल स्तर को रोकने के लिए सरकार की ओर से तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 11:43 PM (IST)
पानी की बर्बादी से बेखबर हैं जिम्मेदार
पानी की बर्बादी से बेखबर हैं जिम्मेदार

शाहजहांपुर : घटते जल स्तर को रोकने के लिए सरकार की ओर से तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी लगातार हो रहे पानी के दोहन पर रोक नहीं लग सकी है। वजह है कि जिन लोगों पर पानी की बर्बादी रोकने का जिम्मा है, वे लोग ही इससे अंजान हैं। वहीं सामाजिक मंचों से पानी की बर्बादी को रोकने के लिए भाषण देने वाले भी मंचों से उतर कर इस ओर मुंह करने भी देखना पसंद नहीं करते हैं। जी हां यही सच्चाई है। शहर में कई स्थानों पर जागरण ने जब पड़ताल की तो पानी बहता दिखाई दिया। नलों की टोंटियां गायब थी, तो कहीं लोगों ने टोटी को खुला छोड़ दिया। यही नहीं शहर में कई जगह लगे वाशिंग स्टेशन पर वाहनों की धुलाई के लिए जमकर पानी बहाया जा रहा है। इस ओर न तो नगर पालिका के अफसर ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासनिक अफसर, यदि यही हाल रहा तो दो नदियों के बीच बसे शहर शाहजहांपुर के लोगों को पीने के पानी के लिए भटकने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

अनदेखी में यहां बह रहा पानी

शहर के मुहल्ला खिरनी बाग में पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण पानी बहता है। इस ओर न तो जल निगम की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया। यदि ध्यान दिया होता तो शायद इस तरह से पानी नहीं बहता। इस ओर अधिकारियों को ध्यान देना होगा। यही हालात शहर के मुहल्ला हुंडाल खेल का है। यहां भी पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी नालियों में बह जाता, लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हैं। शहर के कच्चा कटरा मोड़ पर पानी की पाइप लाइन कई दिनों से टूटी है। लोग फालतू में पानी को बहता भी देखते हैं, लेकिन किसी समाज सेवी की ओर से पानी का बहाव रोकने के लिए अधिकारियों से संपर्क नहीं किया। चौक में मंडी के निकट पानी की पाइप लाइन टूटी है। पानी बह रहा है। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। यह तो महज कुछ स्थानों के ही फोटो है। शहर में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते पानी बह रहा है।

chat bot
आपका साथी