सदर व रोजा ने बचाई निगोही पुलिस की किरकिरी

19 अक्टूबर को रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर बदमाशों ने निगोही क्षेत्र के टिकरी-बलेली गांव के बीच में टैंकर लूट लिया था। घटना स्थल से महज 100-200 मीटर की दूरी पर ही टिकरी चौकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:12 AM (IST)
सदर व रोजा ने बचाई निगोही पुलिस की किरकिरी
सदर व रोजा ने बचाई निगोही पुलिस की किरकिरी

जेएनएन, शाहजहांपुर : 19 अक्टूबर को रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर बदमाशों ने निगोही क्षेत्र के टिकरी-बलेली गांव के बीच में टैंकर लूट लिया था। घटना स्थल से महज 100-200 मीटर की दूरी पर ही टिकरी चौकी है। ऐसे में वहां की पुलिस गश्त को लेकर कितना सक्रिय है इसका भी अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यहीं नहीं लूट होने के बाद निगोही पुलिस चौबीस घंटे तक घटना से अनजान रही। एसपी के संज्ञान में मामला पहुंचा तो उन्होंने सदर, रोजा, चौक, रामचंद्र मिशन पुलिस व क्राइम ब्रांच को लगा दिया। सदर व रोजा पुलिस को छानबीन में पता चला कि औद्योगिक क्षेत्र में ही रिफाइंड से भरा टैंकर ले जाया गया था। हथौड़ा चौकी प्रभारी अनीत कुमार ने गोदाम के बारे में जानकारी जुटाकर अधिकारियों को बताया। जिससे निगोही पुलिस की किरकिरी होने से बची। अधिकारियों ने लापरवाही पर निगोही थानाध्यक्ष से लेकर टिकरी चौकी पुलिस तक को फटकार लगाई।

chat bot
आपका साथी