सराफा दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी

सराफा दुकान में चोरों ने नकब लगाकर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। दो दिन बाद जब सराफा व्यापारी दुकान पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:28 PM (IST)
सराफा दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी
सराफा दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी

जेएनएन, खुटार, शाहजहांपुर : सराफा दुकान में चोरों ने नकब लगाकर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। दो दिन बाद जब सराफा व्यापारी दुकान पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।

खुटार के पटवाबाग मुहल्ला निवासी साहिल रस्तोगी की खुटार-मैलानी रोड पर नरोडा देवीदास गांव में सराफा दुकान है। शुक्रवार शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार व रविवार को बंदी की वजह से दुकान नहीं खुली। सोमवार सुबह करीब दस बजे जब दुकान पहुंचे तो पीछे की दीवार में नकब लगा था। लॉकर से दस हजार रुपये, करीब तीन किलो चांदी, सोने के जेवर आदि गायब थे। खेतों में खाली डिब्बे पड़े मिले। पुलिस ने सराफा व्यापारी व आस-पास के लोगों से पूछताछ की। साहिल ने तहरीर पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष जयशंकर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द राजफाश कर दिया जाएगा।

क्षेत्र में सक्रिय चोरों का गैंग

खुटार क्षेत्र में चोरों का गैंग सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है। इससे पहले भी कई व्यापारियों की दुकानों से चोरी हो चुकी है। जिनका पुलिस खुलासा तक नहीं कर सकी।

chat bot
आपका साथी