पांचवें दिन भी डंपिग ग्राउंड के विरोध में सत्याग्रह जारी

बंधीचक में आबादी के पास नगर पालिका की ओर से बनावाए जा रहे डंपिग ग्राउंड के विरोध में पांचवे दिन भी सत्याग्रह जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:05 AM (IST)
पांचवें दिन भी डंपिग ग्राउंड के विरोध में सत्याग्रह जारी
पांचवें दिन भी डंपिग ग्राउंड के विरोध में सत्याग्रह जारी

जेएनएन, तिलहर, शाहजहांपुर : बंधीचक में आबादी के पास नगर पालिका की ओर से बनावाए जा रहे डंपिग ग्राउंड के विरोध में पांचवे दिन भी सत्याग्रह जारी रहा। ग्रामीणों ने एलान किया कि वह किसी भी दशा में गांव के पास कचरा डलावघर नहीं बनने देंगे। पांच अगस्त को किसान पंचायत बुलाई गई है। भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार जनसेवक ने कहा कि यदि डंपिग ग्राउंड का आदेश निरस्त न हुआ तो वह जिला पंचायत सदस्य पद से त्यागपत्र दें देंगे।

सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के बावजूद बंधीचक गांव के पास लोग धरने पर बैठे। प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि शासनादेश के अनुसार 200 मीटर की परिधि में आबादी, कुंआ, बाग आदि का नहीं हेाना चाहिए। लेकिन नगर पालिका परिषद ने मनमानी करते हुए कचरा घर को स्वीकृति दे दी।

---------------------

लोकतंत्र में सभी को आंदोलन सभी का हक है। लेकिन सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से प्रदूषण नहीं होगा। कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। शासनादेश के तहत ही निर्माण हो रहा है।

वेद सिंह चौहान, एसडीएम तिलहर

chat bot
आपका साथी