चौथी बार शाहजहांपुर में आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, किसानों पर रहेगा जोर

मैदान वही है..। सरकार भी वही है लेकिन मिशन और परिस्थितियां बदली हुई हैं। तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां आए तब लोकसभा चुनाव होने थे। किसान कल्याण रैली के जरिए उन्होंने मतदाताओं को साधा था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:56 AM (IST)
चौथी बार शाहजहांपुर में आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, किसानों पर रहेगा जोर
चौथी बार शाहजहांपुर में आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, किसानों पर रहेगा जोर

जेएनएन, शाहजहांपुर : मैदान वही है..। सरकार भी वही है, लेकिन मिशन और परिस्थितियां बदली हुई हैं। तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां आए तब लोकसभा चुनाव होने थे। किसान कल्याण रैली के जरिए उन्होंने मतदाताओं को साधा था। इस बार वह गंगा एक्सप्रेस-वे व हवाई पट्टी की सौगात देने आ रहे हैं, लेकिन आमजन के साथ-साथ किसानों की भी उन पर निगाहें टिकी होगी। हो भी क्यों न। प्रधानमंत्री कृषि कानून वापसी के बाद यहां आ रहे हैं। जिले के साथ-साथ उनकी बात पीलीभीत, लखीमपुर के लोगों तक भी पहुंचेगी। माना जा रहा है कि वह जनसभा के जरिए किसानों को भाजपा के और करीब लाने का प्रयास कर सकते हैं। जनसभा का पड़ सकता है प्रभाव

कृषि कानून विरोधी आंदोलन में पुवायां तहसील से तमाम किसान शामिल हुए थे। खीरी व पीलीभीत के किसानों ने भी इस आंदोलन में हिस्सा लिया। खीरी के तिकुनिया में हुई घटना के बाद इन क्षेत्रों में किसान आंदोलन कर रहे थे। प्रधानमंत्री की सभा का प्रभाव इन क्षेत्रों पर भी दिख सकता है। चौथी बार आएंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले चार बार शहर में आ चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में खिरनीबाग मैदान में सभा की थी। उसके बाद 2014 में बरेली मोड़ पर जनसभा की थी। इसके बाद रोजा रेलवे मैदान में उन्होंने 2018 में किसान कल्याण रैली की। अब वह चौथी बार जनसभा को संबोधित करेंगे। जलालाबाद में होनी थी सभा

प्रधानमंत्री की जनसभा पहले जलालाबाद में प्रस्तावित थी। क्योंकि गंगा एक्सप्रेस-वे यहां से बदायूं की सीमा में जा रहा है। वहां रैली से बदायूं के साथ-साथ फर्रुखाबाद के मतदाताओं को भी साधने के प्रयास होते, लेकिन कोलाघाट पुल टूटने के बाद अब यह जनसभा महानगर के रोजा में होगी। क्लीनस्वीप की कोशिश में भाजपा

अगर जिले की बात करें तो भाजपा के पास पांच सीटें हैं। जबकि जलालाबाद में सपा को जीत मिली थी। पार्टी का फोकस उन सीटों पर भी है जहां पिछले चुनाव में हार मिली थी। जिले में क्लीन स्वीप के इरादे से भाजपा पूरा जोर लगा रही है। नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर व जलालाबाद में जनसभा कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी