राम का वकील बनाकर भेजा था, मुस्लिम महिलाओं की वकालत करने लगे : तोगड़िया

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:32 AM (IST)
राम का वकील बनाकर भेजा था, मुस्लिम महिलाओं की वकालत करने लगे : तोगड़िया
राम का वकील बनाकर भेजा था, मुस्लिम महिलाओं की वकालत करने लगे : तोगड़िया

जलालाबाद : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन्हें राम का वकील बनाकर भेजा था वह मुस्लिमों महिलाओं की वकालत करने लगे। मंदिर बनवाने की बात कही थी, लेकिन तीन तलाक पर कानून बना दिया। राममंदिर पर जल्द कोई निर्णय न लिया तो 21 अक्टूबर को समर्थकों के साथ अयोध्या कूच करेंगे। इसके बाद भी मांगें न मानी तो प्रधानमंत्री को 2019 में कुर्सी से हटा देंगे।

फर्रूखाबाद रोड स्थित राम वाटिका में हुई सभा में डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि किसान कर्ज में डूब है, आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा बना तो मात्र दो सीटों पर सिमट गया। तब भगवान राम याद आये थे। सरकार को चाहिए कि दोहरे मापदंड छोड़कर मंदिर निर्माण कराए, नहीं तो माफी मांग ले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि एससी-एसटी एक्ट पर कोर्ट नहीं संसद है। जबकि राममंदिर पर कहते हैं कि संसद नहीं कोर्ट सबकुछ है। बोले कभी मंदिर-मंदिर कहने वाले अब मस्जिदों से मोहब्बत कर बैठे। 21 अक्टूबर को वह समर्थकों के साथ अयोध्या में कूच करेंगे और आगे की दिशा तय करेंगे। इससे पहले उनका बरेली रोड स्थित गंगा मन्दिर पर स्वागत किया गया। योगी अजीतनाथ की गोशाला में गोपूजन किया। भगवान परशुराम की मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज ¨सह, महामंत्री मुनिराज ¨सह, विपिन ¨सह छोटू, योगी अजीतनाथ हरेंद्र, कृष्ण कुमार सक्सेना, रामविनोद, अमित गुप्ता, रोशन ¨सह, अर्पित गुप्ता आदि मौजूद रहे। -------------

भेंट की प्रतिमा भगवान परशुराम सर्व कल्याण समिति ने महन्त सत्यदेव पांडेय की उपस्थिति में तोगड़िया को भगवान परशुराम की प्रतिमा व फरसा भेंट किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, सर्वेश दीक्षित, अभिषेक मिश्र, आदि मौजूद रहे। राममंदिर व रामराज्य का पालन करे सरकार

डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार को राममंदिर व रामराज्य की स्थापना करनी होगी। क्योंकि वह इसका वादा करके ही सत्ता में आयी है। सस्ता डीजल-पेट्रोल, किसानों की कर्ज मुक्ति हो, फसलों का उचित मूल्य मिले यही रामराज्य है।

chat bot
आपका साथी