मतपेटिकाओं के साथ पोलिग पार्टी बूथों को रवाना

बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए सोमवार को दस बूथों के लिए पोलिग पार्टियां रवाना हो गईं। सभी को दो मतपेटिका के साथ जरूरी स्टेशनरी मुहैया कराई गई। एक दिसंबर को होने वाले चुनाव में डीएम इंद्र विक्रम सिंह एसपी एस आनंद ने चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन अनुपालन के साथ मतदान के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:32 PM (IST)
मतपेटिकाओं के साथ पोलिग पार्टी बूथों को रवाना
मतपेटिकाओं के साथ पोलिग पार्टी बूथों को रवाना

जेएनएन, शाहजहांपुर : बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए सोमवार को दस बूथों के लिए पोलिग पार्टियां रवाना हो गईं। सभी को दो मतपेटिका के साथ जरूरी स्टेशनरी मुहैया कराई गई। एक दिसंबर को होने वाले चुनाव में डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद ने चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन अनुपालन के साथ मतदान के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार से पोलिग पार्टी को रवाना करने से पूर्व डीएम ने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। उन्होंने 10 पीठासीन अधिकारी, 30 मतदान अधिकारी, 10 माइक्रो ऑब्जर्वर, 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को थर्मल स्कैनिग, मास्क के प्रयोग करने की सलाह दी। कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर आशाओं की भी तैनाती होगी।

बूथों पर अलर्ट मोड में एंबुलेंस

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मतदेय स्थलों के बाहर ही दो इन्फ्रारेड थर्मामीटर से मतदाताओं की थर्मल स्कैनिग होगी। थर्मामीटर दो दिसंबर को जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां को वापस प्राप्त कराये जायेंगे। पोलिग पार्टी रवानगी के दौरान एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एएसपी ग्रामीण अर्पण गौतम, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह, डीडीओ सतीश प्रसाद मिश्र, बीएसए राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

दस बूथों पर 3896 शिक्षक करेंगे मतदान

शाहजहांपुर : बरेली- मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन (शिक्षक विधायक) के लिए जनपद के 3896 शिक्षक मतदाता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाता वरीयता क्रम में सभी प्रत्याशियों के लिए मतदान कर सकेंगे। शहर के नगर निगम बूथ पर सर्वाधिक 808 तथा सदर तहसील के बूथ पर 556 मतदाता है।

इन प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिकाओं में होगी बंद

मेहंदी हसन कांग्रेस, संजय कुमार मिश्रा सपा, डा. हरिसिंह ढिल्लो भाजपा, अभिषेक द्विवेदी, आशुतोष शर्मा, हाजी दानिश अख्तर, पीयूष सिंह राठौर, पुष्पेंद्र कुमार, बालकृष्ण, महताब अली, रामबाबू शस्त्री, डा. राजेंद्र कुमार गंगवार, विनय खंडेलवाल, सुनीत गिरि, सुभाषचंद्र शर्मा निर्दलीय । एडीएम प्रशासन रामसवेक द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि एक दिसंबर को मतदान केंद्रों पर सिर्फ मतदान होगा, अन्य कोई विभागीय कार्य नहीं किए जाएंगे। उन्होंने उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मतदान केंद्र : मतदाता नगर निगम : 808

भावलखेड़ा : 241

तहसील सदर : 556

तहसील सदर : 174

तिलहर तहसील : 371

जलालाबाद तहसील : 124

खुदागंज ब्लाक : 242

मिर्जापुर ब्लाक : 542

जूनियर हाई स्कूल अल्हागंज : 188

पुवायां तहसील : 216

खुटार ब्लाक कार्यालय : 146

एसडीएम ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

पुवायां : बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक चुनाव को लेकर बनाए गए मतदान केंद्रों का देर शाम एसडीएम दशरथ कुमार व सीओ नवनीत नायक ने निरीक्षण किया। पुवायां व खुटार में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भी पहुंचा है। वहीं शाम साढ़े पांच बजे एसडीएम व सीओ खुटार के ब्लाक कार्यालय में बने मतदान स्थल पर पहुंचे। दोनों /अधिकारियों ने केंद्र की 200 मीटर परिधि में दुकान न खोलने व किसी बाहरी के न रहने के निर्देश दिए। बंडा चौराहा तक मार्च भी निकाला।

chat bot
आपका साथी