ई-रिक्शा व टेंपो चालकों की खंगाली जाएगी कुंडली

उन्नाव व हैदराबाद जैसी घटनाएं यहां न हो इसके लिए ई-रिक्शा व टेंपो चालकों की कुंडली खंगाली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:04 AM (IST)
ई-रिक्शा व टेंपो चालकों की खंगाली जाएगी कुंडली
ई-रिक्शा व टेंपो चालकों की खंगाली जाएगी कुंडली

जेएनएन, शाहजहांपुर : उन्नाव व हैदराबाद जैसी घटनाएं यहां न हो इसके लिए ई-रिक्शा व टेंपो चालकों की कुंडली खंगाली जाएगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी चालकों के नाम, पता व उससे संबंधित अन्य जानकारी जुटाने के साथ-साथ आधार कार्ड या व पहचान पत्र की फोटो कॉपी सत्यापित कर रिपोर्ट जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस का फोकस सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड के आस-पास रहेगा। दरअसल यहां महिलाओं व बेटियों का सबसे ज्यादा आना-जाना रहता है।

छात्राओं को किया जा रहा प्रशिक्षित

एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम के नेतृत्व में महिलाओं के साथ-साथ स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति परेशान कर रहा है तो परिजन व पुलिस को तत्काल जानकारी दी। इसके अलावा महिलाओं व छात्राओं को हेल्प लाइन नंबर 1090, 181 व डायल 112 के बारे में भी बताया गया।

महज ढाई हजार पंजीकृत है ई-रिक्शा

जिले में दस हजार के करीब ई-रिक्शा चल रहे हैं। लेकिन इनमे महज ढाई हजार ही ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। जबकि पांच हजार टेंपो का रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग में है।

इसलिए लिया गया निर्णय

तमाम ऐसे लोग हैं जो दूसरे जनपदों से आकर यहां ई-रिक्शा व टेंपो चलाने लगते हैं। इनमें से कुछ आपराधिक घटनाओं में लिप्त हो जाते हैं। पुलिस को उन्हें खोजने में भी परेशानी होती है। वर्जन:

ई-रिक्शा व टेंपो चलाने वालों की जानकारी जुटाई जाएगी। यदि चालक किसी अपराध में संलिप्त रहा है तो उस पर पुलिस की नजर रहेगी। यह मुहिम 13 दिसंबर से शुरू हो रही है।

अपर्णा गौतम, एएसपी ग्रामीण

chat bot
आपका साथी