नाव से दबिश देने पहुंची पुलिस, दो बदमाश गिरफ्तार

रविवार देर रात पुलिस अफसरों को सूचना मिली कि बहगुल नदी किनारे रामगंगा की कटरी में अवैध शस्त्र बनाए जा रहे हैं। एसपी एस आनंद ने कलान थाना प्रभारी दिलीप कुमार भदौरिया से कार्रवाई को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:10 AM (IST)
नाव से दबिश देने पहुंची पुलिस, दो बदमाश गिरफ्तार
नाव से दबिश देने पहुंची पुलिस, दो बदमाश गिरफ्तार

जेएनएन, शाहजहांपुर: बदमाश पकड़ने के लिए इस बार पुलिस को जीप की जरूरत नहीं हुई। नाव में बैठकर टीम दबिश देने निकली। कटरी में घुसी और तमंचे बनाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

रामगंगा की कटरी में सालों से बदमाश ठिकाना बनाते रहे हैं। सुनसान जगह पर ऊंची घास के बीच कुख्यात डकैत कल्लू यादव भी यहीं छिपता था। सालों पहले उसे ढेर कर दिया गया गया, अन्य बदमाश अभी भी आते हैं। रविवार देर रात पुलिस अफसरों को सूचना मिली कि बहगुल नदी किनारे रामगंगा की कटरी में अवैध शस्त्र बनाए जा रहे हैं। एसपी एस आनंद ने कलान थाना प्रभारी दिलीप कुमार भदौरिया से कार्रवाई को कहा। सोमवार सुबह को सादा कपड़ों में पुलिस टीम जीप से मिर्जापुर थाना क्षेत्र के चितरऊ गांव तक पहुंची। वहां से बहगुल नदी किनारे कटरी तक जाना था। इसके लिए नाव का सहारा लिया गया। करीब आठ किमी नाव से कटरी क्षेत्र पहुंची टीम तीन किमी पैदल चली। तब जाकर एक स्थान जलालाबाद के गांव मझरा निवासी नीरज यादव व सुखवीर सिंह तमंचा बनाते मिले। दोनों को गिरफ्तार कर नाव से इस पार लाया गया। दोनों के पास से बने हुए तीन तमंचे व उपकरण बरामद हुए। सदर पुलिस को भी मिली कामयाबी

जासं शाहजहांपुर: सदर पुलिस ने वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार व चौकी प्रभारी अशफाकनगर राकेश कुमार यादव ने शहबाजनगर रोड पर रविवार देर रात खेत में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पांच तमंचे व तीन अधबने तमंचे बरामद हुए हैं। आरोपित बंडा थाना क्षेत्र के सोहेला गांव निवासी सुखविंदर सिंह व लोदीपुर मुहल्ला निवासी इकलाख उर्फ रंपत हैं। इकलाख पर छह व सुखविदर पर चार मुकदमे पहले से दर्ज है।

------

अवैध शस्त्र पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सदर व कलान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अवैध कारोबार में लिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी