तीन कातिल, तीन माह, तीन विवेचक नतीजा फिर भी शून्य

पेट्रोल पंप के सेल्समैन की हत्या को तीन माह बीत चुके हैं। हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है। चार टीमें उनकी तलाश में जुटी है लेकिन अब तक नतीजा शून्य है। तीन-तीन विवेचक सरेआम हुई इस घटना की न तो वजह तलाश सके हैं और न ही कातिलों का कोई सुराग लग पाया है। क्षेत्र के पूरनपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कन्हैया गांव निवासी अजय प्रकाश सेल्समैन की नौकरी करता था। 20 जुलाई को पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए बाइक सवार तीन लोग पहुंचे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:21 AM (IST)
तीन कातिल, तीन माह, तीन विवेचक नतीजा फिर भी शून्य
तीन कातिल, तीन माह, तीन विवेचक नतीजा फिर भी शून्य

जेएनएन, शाहजहांपुर : पेट्रोल पंप के सेल्समैन की हत्या को तीन माह बीत चुके हैं। हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है। चार टीमें उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक नतीजा शून्य है। तीन-तीन विवेचक सरेआम हुई इस घटना की न तो वजह तलाश सके हैं और न ही कातिलों का कोई सुराग लग पाया है।

क्षेत्र के पूरनपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कन्हैया गांव निवासी अजय प्रकाश सेल्समैन की नौकरी करता था। 20 जुलाई को पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए बाइक सवार तीन लोग पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्समैन अजय की हत्या कर दी थी। करीब एक सप्ताह तक तो पुलिस ने हाथ पैर मार, लेकिन उसके बाद यह प्रकरण ठंडे बस्ते में डाल दिया। तीन माह बीत चुके हैं। अब तक विवेचक के रूप में तत्कालीन थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह व दिनेश शर्मा कोई अहम सुराग न लगा सके। अब तीसरे विवेचक रूप में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्यागी ने जांच संभाली है, लेकिन उन्हें भी कोई खास सफलता नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने इस हत्यारों को पकड़वाने में मदद करने वालों को इनाम देने की की घोषणा भी की है, लेकिन अब तक कोई खास मदद नहीं मिल सकी है।

-------------

खाक छान रहीं चार टीमें

हत्यारों की तलाश में चार टीमें गठित की गईं थीं। जो हत्यारों के सीसीटीवी फुटेज के सहारे खीरी, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में खाक छान रही हैं, पर उन्हें भी खास सफलता नहीं मिल सकी है। ग्रामीण से हुआ था विवाद

बताया जाता है कि हत्यारोपित घटनास्थल से कुछ दूर एक गांव में घटना की पूर्व रात आए थे। उन लोगों का ग्रामीण से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। ग्रामीण ने डायल 112 को सूचना भी दी थी। माना जा रहा है कि ये वही लोग थे जिन्होंने अजय प्रकाश की हत्या की, पर पुलिस इसके बाद भी कुछ जानकारी नहीं जुटा सकी है। इस घटना का जल्द राजफाश किया जाएगा। जांच में स्वयं कर रहा हूं। हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। - मनोज कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक

chat bot
आपका साथी