ई रिक्शा में वकील की जेब से निकाले 42 हजार

जेबकतरे ने ई-रिक्शा में बैठे वकील की जेब काट ली। उनके करीब 42 हजार रुपये उसने चुरा लिए। घटना की जानकारी कोतवाली इंस्पेक्टर को दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:49 PM (IST)
ई रिक्शा में वकील की जेब से निकाले 42 हजार
ई रिक्शा में वकील की जेब से निकाले 42 हजार

जेएनएन, शाहजहांपुर : जेबकतरे ने ई-रिक्शा में बैठे वकील की जेब काट ली। उनके करीब 42 हजार रुपये उसने चुरा लिए। घटना की जानकारी कोतवाली इंस्पेक्टर को दे दी है।

चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला किला निवासी वकील दौलतराम सोमवार शाम बाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चारखंभा से स्टेशन जाने के लिए बैठे थे। रास्ते में एक युवक उनके पास आकर बैठ गया। सुनहरी मस्जिद के पास वह युवक ई-रिक्शा से उतर गया। इस बीच उसने उनकी जेब काटकर उसमें रखे रुपये चुरा लिए। जब वह कार्यक्रम स्थल पर जाकर बैठ गए तो उनके साथियों ने जेब देख घटना की जानकारी दी। दौलतराम ने बताया कि बैंड, झांकी आदि वाले लोगों का भुगतान करना था। इसलिए वह रुपये लेकर जा रहे थे। इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आरोपित को तलाश किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी