एंबुलेंस के बजाय प्राइवेट वाहनों से अस्पताल पहुंचे मरीज

लखनऊ में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के कंट्रोल रूम में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एंबुलेंस सेवा का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 12:18 AM (IST)
एंबुलेंस के बजाय प्राइवेट वाहनों से अस्पताल पहुंचे मरीज
एंबुलेंस के बजाय प्राइवेट वाहनों से अस्पताल पहुंचे मरीज

जेएनएन, शाहजहांपुर : लखनऊ में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के कंट्रोल रूम में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एंबुलेंस सेवा का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था। हालांकि सोमवार दोपहर बाद कंट्रोल सेवा काफी हद तक बहाल कर दी गई। लखनऊ मुख्यालय पर 102 व 108 एंबुलेंस सेवा के कंट्रोल रूम में तैनात कई कर्मचारी तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिस वजह से एंबुलेंस सेवा भी पूरी तरह से ठप हो गई थी। ऐसे में स्थानीय स्तर पर हेल्प डेस्क नंबर जारी किए गए थे। लेकिन उनका प्रचार-प्रसार न हो पाने की वजह से मरीजों को ई-रिक्शा, टेंपो व अन्य प्राइवेट वाहनों से अस्पताल ले जाने को लोग मजबूर हो रहे थे। सोमवार को भी मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नंबर न लगने की वजह से मरीज परेशान नजर आए। एंबुलेंस सेवा के मंडल प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि दो-तीन दिनों से दिक्कत आ रही थी, लेकिन सोमवार से बीच-बीच में नंबर लगना शुरू हो गए है। मंगलवार तक एंबुलेंस सेवा का लाभ पूरी तरह से मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी