विद्यार्थी कोरोना से बेखौफ, अभिभावक नहीं दे रहे सहमति

कोविड 19 के संक्रमण से अभिभावक अभी भी खौफजदा है। इंटर कॉलेज शिक्षकों के समझाने के बावजूद 85 फीसद अभिभावकों ने अपने बचों को कक्षा में अध्ययन की अनुमति प्रदान नहीं की जिन विद्यार्थियों को अनुमति मिली उनमें 95 फीसद रोजाना नियमित कक्षा में प्रतिभाग कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:34 AM (IST)
विद्यार्थी कोरोना से बेखौफ, अभिभावक नहीं दे रहे सहमति
विद्यार्थी कोरोना से बेखौफ, अभिभावक नहीं दे रहे सहमति

जेएनएन, शाहजहांपुर : कोविड 19 के संक्रमण से अभिभावक अभी भी खौफजदा है। इंटर कॉलेज शिक्षकों के समझाने के बावजूद 85 फीसद अभिभावकों ने अपने बच्चों को कक्षा में अध्ययन की अनुमति प्रदान नहीं की, जिन विद्यार्थियों को अनुमति मिली, उनमें 95 फीसद रोजाना नियमित कक्षा में प्रतिभाग कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

जनपद में 375 माध्यमिक विद्यालयों में 1.40 लाख विद्यार्थी कक्षा 9 से 12 तक पंजीकृत है। गत माह शासन से इन कक्षाओं के संचालन की अभिभावकों के सहमति के आधार पर कक्षा संचालन की अनुमति दे दी। 19 अक्टूबर से कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ, लेकिन अभी तक मात्र 21486 विद्यार्थियों के अभिभावकों ने ही अपने बच्चों को कक्षा में प्रतिभाग की अनुमति दी है। 85 फीसद विद्यार्थी संस्थागत शिक्षण से वंचित है।

वर्जन

कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही विद्यालयों में पढ़ाई हो रही है। मास्क व सैनिटाइजेशन के बाद ही विद्यार्थियों को कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। अभिभावकों को निडर होकर बच्चों को कक्षा शिक्षण की सहमति देनी चाहिए।

शौकीन सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक

कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की कक्षावार उपस्थिति का ब्योरा

कक्षा स्तर : सहमति - उपस्थिति

कक्षा - 9 : 5743 - 5507

कक्षा -10 : 6218 - 6018

कक्षा -11 : 4598 - 4426

कक्षा -12 : 4927 - 4673

कुल योग : 21486 - 20624

फैक्ट फाइल

- 51 राजकीय माध्यमिक विद्यालय है जिले में

- 37 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय

- 287 वित्त विहीन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे

chat bot
आपका साथी