एआरटीओ में आनलाइन व्हीकल प्रशिक्षण

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत गुरूवार को एआरटीओ कार्यालय एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आनलाइन व्हीकल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:11 AM (IST)
एआरटीओ में आनलाइन व्हीकल प्रशिक्षण
एआरटीओ में आनलाइन व्हीकल प्रशिक्षण

जेएनएन, शाहजहांपुर : मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत गुरूवार को एआरटीओ कार्यालय एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आनलाइन व्हीकल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन एवं सेव लाइफ फाउंडेशन की ओर से महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा व सम्मान के टिप्स दिए गए। चालक व परिचालकों को आनलाइन वाहन प्रशिक्षण दिया गया। एआरटीओ प्रवर्तन मनोज प्रसाद वर्मा ने सुरक्षा व सम्मान की शपथ दिलाई। जिला समन्वयक अमृता दीक्षित ने कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना के बारे में बताया। इस दौरान पूनम गंगवार, श्याम मुकुंद वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी