दवाइयों के बिल पर हो रही शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार

दिल्ली- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को चौक कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अवैध अंग्रेजी शराब से भरा मिनी ट्रक से पकड़ लिया। शराब को दवाइयों के ई-वे-बिल पर बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक में 161 पेटी हरियाणा की अवैध अंग्रेजी बरामद हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:57 AM (IST)
दवाइयों के बिल पर हो रही शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार
दवाइयों के बिल पर हो रही शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार

जेएनएन, शाहजहांपुर : दिल्ली- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को चौक कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अवैध अंग्रेजी शराब से भरा मिनी ट्रक से पकड़ लिया। शराब को दवाइयों के ई-वे-बिल पर बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक में 161 पेटी हरियाणा की अवैध अंग्रेजी बरामद हुई। चौक कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित बरेली मोड़ के पास प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान व एसओजी प्रभारी रोहित सिंह वाहनों की चेकिग कर रहे थे। बरेली की ओर से एक मिनी ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकवाकर कागजात मांगे तो चालक हरियाणा के झज्जर जिले के थाना लाइनपार बहादुरगढ के विकास नगर कालोनी निवासी राकेश कुमार ने बिहार दवा ले जाने की बात कहते हुए कागजात भी दिखा दिए। ई-वे बिल (50 हजार से अधिक का सामान दूसरे प्रांत ले जाने का) का दिखा। शक होने पर पुलिस ने जब डीसीएम में तलाशी ली तो उसमे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। राकेश ने पूछताछ में बताया कि कस्बा सांपला जनपद झज्जर हरियाणा निवासी फौजी नामक व्यक्ति अपने सहयोगी की मदद से अवैध रूप से शराब हरियाणा से बिहार के लिए सप्लाई कराता है। दवा संबंधित फर्जी बिल्टी व ई-वे-बिल तैयार कराकर देते थे। ताकि रास्ते चेकिग होने पर पकड़े न जाए। फर्जी पड़ा है बार कोर्ड

बरामद पेटी में अलग-अलग ब्रांड के 4288 शराब के क्वार्टर है। 456 शराब की भरी हुई बोतलें बरामद हुई। जिस पर फर्जी बार-कोड पड़ा था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शराब मिलावट कर बेची जा रही थी। तिलहर में बरामद हुई थी शराब

19 जुलाई को तिलहर के पाश कालोनी पंजाबी बाग में भी अवैध शराब बरामद की थी। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है इसकी जांच कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण से पहले भी चार बार यह तस्कर बिहार अवैध शराब ले जाने की बात को स्वीकार कर रहा है। इसके अन्य साथियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी।

एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी