सरकार व अपराधियों की कार्यशैली में नहीं कोई अंतर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कानपुर में हुए विकास दुबे एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:12 AM (IST)
सरकार व अपराधियों की कार्यशैली में नहीं कोई अंतर
सरकार व अपराधियों की कार्यशैली में नहीं कोई अंतर

जेएनएन, शाहजहांपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कानपुर में हुए विकास दुबे एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर खून का बदला खून ही है तो न्यायपालिका की क्या जरूरत है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि कानपुर में जो घटनाक्रम हुआ, उससे सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी हैं। जनता भी पूछ रही है कि फिर सरकार की कार्यशैली व अपराधियों की कार्यशैली में क्या अंतर रह गया। आखिर वे लोग कौन हैं, जो चाहते थे कि विकास दुबे के खात्मे के साथ उनके सारे राज दफन हो जाएं। उन लोगों को छूट मिल जाए जो बड़े पदों पर बैठकर ऐसे अपराधियों को संरक्षण देते हैं, जो आम जनता पर कहर बरपाते हैं। जितिन ने कहा कि सरकार को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी