कोरोना के रोगियों में ठीक होने के बाद भी दिक्कतें

कोरोना के रोगियों में ठीक होने के बाद भी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। यह कहना है शहर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौरव कौशल का।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:59 AM (IST)
कोरोना के रोगियों में ठीक होने के बाद भी दिक्कतें
कोरोना के रोगियों में ठीक होने के बाद भी दिक्कतें

जेएनएन, शाहजहांपुर : कोरोना के रोगियों में ठीक होने के बाद भी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। यह कहना है शहर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौरव कौशल का। उन्होंने बताया कि कोरोना से मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी से दौरे, उदासी, चिड़चिड़ापन, अवसाद व नींद कम आती है। कोविड 19 का संक्रमण तो 14 दिन में खत्म हो जाता है, लेकिन इस दौरान गले में खराश, बुखार, सांस की तकलीफ और खांसी बनी रहती है। 5 से 7 वें दिन दस्त व उल्टी होना और 8वें दिन से सूंघने व स्वाद की शक्ति व खाने की इच्छा नहीं होती है। उसके बाद भी बहुत से मरीजों में कई दिक्कतें देखी जा रही हैं जैसे हाथ पैरों में दर्द , मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी, प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से बार बार जुकाम की समस्या होना, एकाग्रता की कमी की शिकायत आ रही है। इसके लिए हल्के व्यायाम करें। गाने सुने, पूरी डाइट लें। अगर कोई लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।

chat bot
आपका साथी