घर बैठे बनाए जाते बिल, एसडीओ कैंप से रहते गायब

गुरुवार को राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों ने विभागीय अव्यवस्था की पोल खोल दी। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता वेद प्रकाश अग्रवाल के साथ बैठक में एसडीओ के कैंप से गायब रहने तथा मीटर रीडरों के घर बैठे बिजली बिल बनाने पर आपत्ति जताई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:39 AM (IST)
घर बैठे बनाए जाते बिल, एसडीओ कैंप से रहते गायब
घर बैठे बनाए जाते बिल, एसडीओ कैंप से रहते गायब

जेएनएन, शाहजहांपुर : गुरुवार को राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों ने विभागीय अव्यवस्था की पोल खोल दी। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता वेद प्रकाश अग्रवाल के साथ बैठक में एसडीओ के कैंप से गायब रहने तथा मीटर रीडरों के घर बैठे बिजली बिल बनाने पर आपत्ति जताई। कहा, मीटर रीडिग एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। तकनीकी कर्मचारी ग्रेड टू पर काम का सारा बोझ डाला जा रहा है। वाटसएप ग्रुप पर ऐसे आदेश डाले जाते हैं, जिनमें किसी अधिकारी के हस्ताक्षर व कार्यालय पत्रांक की संख्या भी नहीं रहती। जिलाध्यक्ष अजय कश्यप ने इस बावत ज्ञापन भी सौंपा। अधिशासी अभियंता ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। बैठक वार्ता में जिला सचिव हरिओम सिंह, अतुल कुमार, सईद आलम, अक्षय राठौर, पंकज कुमार, गौरव पाल, केश कुमार, धनपाल, महेश मथुर, अमन सक्सेना, सुनील बाबू, पवन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी