सौहार्द, प्यार के त्योहार पर राखियों से सजे बाजार

भाई बहन के पवित्र प्यार व सौहार्द की प्रतीक रक्षा बंधन त्योहार पर बाजार गुलजार हो गए। बहादुर गंज से लेकर चौक रंगमहला तक सड़कों के किनारे आकर्षक राखियों से सजी दुकानों पर खरीद के लिए पूरे दिन भीड़ रही। नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर हर उम्र की महिलाओं व पुरुषों ने रक्षा की प्रतीक राखी खरीदी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 01:25 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 01:25 AM (IST)
सौहार्द, प्यार के त्योहार पर राखियों से सजे बाजार
सौहार्द, प्यार के त्योहार पर राखियों से सजे बाजार

जेएनएन, शाहजहांपुर : भाई बहन के पवित्र प्यार व सौहार्द की प्रतीक रक्षा बंधन त्योहार पर बाजार गुलजार हो गए। बहादुर गंज से लेकर चौक रंगमहला तक सड़कों के किनारे आकर्षक राखियों से सजी दुकानों पर खरीद के लिए पूरे दिन भीड़ रही। नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर हर उम्र की महिलाओं व पुरुषों ने रक्षा की प्रतीक राखी खरीदी। भाई की कलाई पर प्यार की राखी बांधने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने भी राखियां खरीदी। घेवर समेत मिठाइयों की भी खूब बिक्री हुई। बच्चों के लिए इडली डोसा के नाम उतारी राखी

बाजार की नब्ज देख इस बार राखियों का नामकरण किया गया। बच्चों के पसंद के अनुसार मैगी, बर्गर, न्यूट्रेला, डोसा, इडली, चाय आदि के नाम से राखी बाजार में उतारी गई है। म्यूजिक, अमेरिकन डायमंड, कुंदन, जर्किन, मोती धागा, चंदन, मारवाड़ी राखी, पंजाबी राखी, लुंबा, कड़े, लुंबा राखी का भी क्रेज बरकरार है। दो रुपये से 360 रुपये तक बिक रही धागे की राखी

सदाबहार धागे की राखी दो रुपये से लेकर 360 रुपये प्रति नग की दर से बिक रही है। राखी विक्रेत अजय गुप्ता ने बताया कि इस बार राखियों की नई खेप भी आयी है। जर्किन, मूंगा, चंदन, तुलसी, रुद्राक्ष आदि राखियों की खूब डिमांड है। 100 रुपये से 2500 रुपये में बिक रही चांदी की राखी

त्योहार पर सराफा बाजार में भी चमक है। चांदी की राखी की खूब मांग है। प्योर चांदी की राखी दो से ढाई हजार में बिक रही है। सोने की राखी भी आर्डर पर बनाई गई हे। कंपनियों ने उतारी मिठाई की त्योहारी रेंज

कई नामचीन कंपनियों ने बाजार में काजू बर्फी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, सोनपपड़ी, स्टिक, चॉकलेट, रियलजूस आदि के गिफ्ट पैक उतारे है। गिन्नी व सिक्का के आकार की आकर्षक चाकलेट व फ्रुट पैक भी मन मोह रहे है। 100 से लेकर 500 रुपये में गिफ्ट सेट मिल रहे है।

chat bot
आपका साथी